पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन के बड़े साधन के रूप में उभरकर सामने आए हैं। खासकर कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान दुनिया भर में इनकी डिमांड बढ़ी। इस दौरान तमाम नए प्लेटफार्म भी लॉन्च हुए। नेटफ्लिक्स (Netflix) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद तमाम फिल्मों और वेब सीरीज ने अपने बोल्ड सीन से लेकर क्राइम-सस्पेंस और रोमांच से भरपूर कंटेंट के चलते दुनिया भर का ध्यान अपनी तरफ खींचा। Netflix पर तमाम ऐसी वेब सीरीज भी हैं, जो सच्ची घटनाओं यानी रियल लाइफ स्टोरीज पर बेस्ड हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

The Spy: द स्पाई (The Spy) नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज में से एक है। यह इस्रायली जासूस एली कोहेन के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरीके से मोसाद के सबसे खतरनाक जासूस में से एक एली कोहेन साठ के दशक में सीरिया में इस हद तक अपनी पैठ बना लेते हैं कि दुश्मन देश का राष्ट्रपति बनने के करीब पहुंच जाते हैं। सीरीज रोमांच, क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है।

Outlaw King: आउट-लॉ किंग भी नेटफ्लिक्स की सर्वाधिक चर्चित वेब सीरीज में से एक है। यह सीरीज भी रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। इस पीरियड ड्रामा में दिखाया गया है कि किस तरीके से चौदहवीं शताब्दी में रॉबर्ट, स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं और लड़ाई लड़ते हैं। अगर आपको ऐतिहासिक कंटेंट पसंद है तो इसे देख सकते हैं।

The Crown: द क्राउन ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ (द्वितीय) की जिंदगी के इर्द-गर्द घूमती वेब सीरीज है। इस सीरीज में एलिजाबेथ (द्वितीय) के सत्ता संभालने से लेकर उनके शासनकाल के दौरान घटी तमाम घटनाओं को बेहद करीने से दिखाया गया है। सीरीज के अब तक कुल 4 सीजन आ चुके हैं और सभी सीजन सुपरहिट रहे और इनकी खूब चर्चा हुई।

Roman Empire: रोमन एंपायर को एक तरीके से डॉक्यूमेंट्री भी कह सकते हैं। इसमें रोमन साम्राज्य के अलग-अलग शासकों की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज के अब तक कुल 3 सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में रोमन शासक कोमोडस, दूसरे में जूलियस सीजर और तीसरे में मैड किंग के नाम से जाने गए कैलिगुला की कहानी दिखाई गई है। यह सीरीज अपने वायलेंट कंटेंट के साथ साथ बोल्ड सीन के लिए भी चर्चित है।

Narcos और Narcos- Mexico: नारकोस और नारकोस मैक्सिको भी रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित है। दोनों सीरीज में ड्रग माफियाओं की कहानी और कारनामे दिखाए गए हैं। खासकर नारकोस की दुनियाभर में चर्चा हुई है। इसमें कोलंबियाई ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार की शुरुआत से लेकर अंत तक कहानी है।