अमिताभ बच्चन और आमिर खान अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्ता के लिए कई प्रमोशनल हथकंडे अपना रहे हैं। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में एक वीडियो रिलीज़ किया गया था जिसमें फिल्म से जुड़े कई फाइट सीक्वेंस दिखाए गए थे। इससे पहले आमिर ने ट्वीटर पर फिल्म के सभी किरदारों को मोशन ट्रेलर के ज़रिए लॉन्च किया था। अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने एक और वीडियो लॉन्च किया है। इस वीडियो में फिल्म के किरदारों के कॉस्ट्यूम्स को लेकर हुई रिसर्च को दिखाया गया है।
इस वीडियो में फिल्म के कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर्स इन कपड़ों को तैयार करने में जो मुश्किलें आईं, उनके बारे में बात की गई है। फिल्म के कॉस्ट्यूम्स 18वीं शताब्दी के हिसाब से तैयार किए गए हैं। खुदाबक्श, फिरंगी मल्लाह, सुरैया और ज़फीरा के कॉस्टयूम्स को बनाने में काफी रिसर्च करना पड़ा। फिल्म के डायरेक्टर विक्टर यानि विजय कृष्णा आचार्य फिल्म के कॉस्ट्यूम्स से काफी खुश दिखे।
यशराज फिल्म की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ट्रेलर में जिस तरह से फाइटिंग सीन्स दिखाए गए हैं उसे लेकर कहा जा रहा है कि दर्शकों के लिए ये फिल्म अब तक का ये बेस्ट सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होने वाला है। फिल्म के लिए फाइटिंग सीन को असल दर्शाने के लिए आमिर-अमिताभ बच्चन को स्पेशल फाइटिंग और एक्शन ट्रेनिंग दी गई। अमिताभ बच्चन कहते हैं- ‘जब हम पहले इस सीक्वेंस के लिए तो कुछ देर बात आदी और विक्टर ने कहा कि हमें इस तरह के सीन्स के लिए ट्रेनिंग लेनी चाहिए। ऐसे में हमनें कई सारे मूव्स जिम में सीखे।’
आमिर खान कहते हैं- ‘ठग्स’ से पहले मैंने ‘दंगल’ की थी। फातिमा और मैं हमने साल डेढ साल भर ट्रेनिंग की थी उस फिल्म के लिए। इसके लिए भी हमनें कड़ी मेहनत की थी। फिल्म के लिए वह रियल लगे, जिसमें नकलीपन न छलके हमने उस हद तक खुद को ट्रेंड किया। ताकि फिल्म के फ्रेम में सब अच्छा और सच्चा लगे। इसके लिए काफी मेहनत लगी और पसीना बहा।’ बता दें, इस फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा ‘दंगल’ गर्ल फातिमा सना शेख और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी हैं।