कई प्रेम कहानियों की शुरूआत यूं तो साधारण तरीके से ही होती हैं लेकिन कुछ कहानियां ऐसी भी होती हैं जिनमें अक्सर फिल्मी तड़का देखने को मिलता है। टार्जन फिल्म में आने वाले वत्सल सेठ और टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। वत्सल और ईशिता के रिश्ते की शुरूआत बेहद नाटकीय तरीके से हुई थी और ऐसे किस्से ज़्यादातर फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं। दरअसल सेट पर मुलाकात के दौरान ईशिता की साड़ी एक टेबल फैन में अटक गई थी, वत्सल ने इंजरी की परवाह न करते हुए ईशिता को हर्ट होने से बचाया था।
दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘रिश्तों का सौदागर… बाज़ीगर’ के सेट्स पर हुई थी। ये शो इसलिए भी चर्चा में रहा था क्योंकि इस शो के प्रोड्यूसर्स गुरूदेव भल्ला औऱ धवल गाडा ने नो डेटिंग क्लॉस का रूल भी लगाया था। हालांकि इसके बावजूद वत्सल और इशिता काफी वक्त साथ बिताते थे। वत्सल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपना ये आयडिया ड्रॉप कर दिया था क्योंकि उन्हें जस्ट मोहब्बत शो में लीड केरेक्टर निभाने का ऑफर मिला था। इसके अलावा उन्होंने स्टार प्लस के लोकप्रिय शो एक हसीना था में भी मुख्य किरदार निभाया था।
ईशिता ने अपना करियर 2012 में एक तेलूगु फिल्म से शुरू किया था। वे एक टीवी शो ‘एक घर बनाऊंगा’ में लीड रोल भी निभा चुकी हैं। इसके अलावा वे वत्सल के साथ लाइफ ओके के शो रिश्तों का सौदागर… बाज़ीगर में भी नज़र आ चुकी हैं। वत्सल और ईशिता का अफेयर कई लोगों के लिए सरप्राइज़ था। इस्कॉन मंदिर में 28 नवंबर 2017 को इस कपल ने शादी रचा ली थी। इस शादी में अजय देवगन, बॉबी देओल, काजोल, सोहेल खान और अपूर्व लाखिया जैसे सितारे पहुंचे थे।