The Accidental Prime Minister:अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है। फिल्म में अनुपम हू-ब-हू पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की तरह नजर आ रहे हैं। फिल्म से जब अनुपम खेर का फर्स्ट लुक जारी हुआ था, अनुपम अपने लुक को लेकर तभी से चर्चाओं में हैं। अनुपम का गेटअप है ही ऐसा कि पहचानना मुश्किल हो जाए कि वह डा. मनमोहन सिंह हैं या फिर अनुपम! ऐसा ही कुछ अनुपम खेर की मां के साथ भी हुआ।

जब अनुपम खेर की मम्मी ने उन्हें पग पहने देखा, तो वह पहले तो समझ नहीं पाईं कि वह मनमोहन सिंह नहीं बल्कि उनके बेटे अनुपम हैं। अनुपम ने ट्रेलर रिलीज से पहले इस गेटअप में एक वीडियो शूट किया था। वहीं अनुपम ने अपनी मां को फिल्म से अपना ये लुक दिखाया। जब मां ने इस लुक पर अनुपम को रिएक्शन दिया तो उन्होंने इस रिएक्शन को अपने कैमरे में कैद कर लिया। अनुपम ने इसी वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। देखें वीडियो:-

साथ ही अनुपम ने लिखा- ‘मां को द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का पोस्टर दिखाया। उनका रिऐक्शन बहुत मजेदार था। वह काफी प्रभावित होने के साथ ही कन्फ्यूज भी थी। वह अपनी भावनाएं जता ही नहीं पा रही थीं तो फाइनली कहा, ये तो पागल है, क्या करूं में तेरे को?’

डा. मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर की ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी।

[bc_video video_id=”5983819704001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

 

रेड गाउन में ‘किन्नर बहू’ रुबिना दिलैक लग रहीं बेहद ग्लैमरस, वारयल हो रहीं तस्वीरें