The Accidental Prime Minister Movie Review, Rating, Box Office Collection Updates: 11 जनवरी को सिनेमाघरों में एक नहीं बल्कि दो फिल्मों ने दस्तक दी है। पहली अनुपम खेर की द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और दूसरी विक्की कौशल और यामी गौतम की उरी। दोनों ही अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं। अनुपम खेर की द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर राजनीतिक दांव-पेंच को दिखाती है तो वहीं विक्की कौशल की उरी देशभक्ति पर आधारित है। दोनों फिल्मों की टारगेट ऑडियंस अलग तो है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
विजय गुट्टे के निर्देशन में बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की कहानी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है। फिल्म में यूपीए सरकार के समय मनमोहन सिंह की स्थिति और उनके कार्यकाल को बखूबी दिखाया गया है। वहीं उरी फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। उरी की कहानी साल 2016 में उरी (बेस कैंप) में हुए आतंकी हमले और इसके बाद हमारी इंडियन आर्म फोर्स द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों पर लिया गए एक्शन ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की कहानी को बयां करता है।
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को पब्लिक और क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पांस दिया है। तो वहीं उरी फिल्म को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक शब्द में प्रभावित करने वाला बताया है। तरण ने उरी को पांच में से 3.5 स्टार्स दिए हैं।
Highlights
तमिलरॉकर्स नाम की एक पाइरेसी साइट ने सिनेमा की दुनिया को परेशान कर के रखा हुआ है। पिछले काफी समय से ये पाइरेसी साइट ऑनलाइन बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को लीक कर रही थी। ऐसे में इस साइट पर काबू पाने की कई कोशिशेें की गईं। लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद अब इस हफ्ते रिलीज हुई कई फिल्मों के मेकर्स को डर सता रहा है कि उनकी फिल्म के साथ ऐसा न हो।
पिछले दिनों कई सारी नई फिल्में के ऑनलाइन लीक होने की खबरें सामने आई थीं। इनमें रजनीकांत की 2.0, शाहरुख खान की जीरो जैसी फिल्मों की खूब चर्चा रही। वहीं उरी मेकर्स को डर सता रहा है। माना जा रहा है कि अगर फिल्म उरी लीक होती है तो इसका काफी नुकसान मेकर्स को झेलना पड़ेगा।
विक्की कौशल फिल्म को लेकर बताते हैं कि उरी में सबकुछ वही दिखाया गया है जो असल में हुआ था। बाकि कुछ जगहों पर लिबर्टी ली गई है जैसे जवानों और उनके परिवारों के नाम बदल दिए गए।
विक्की की उरी हर किसी को भा रही है। इमोशन और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सारे पोस्ट किए जा रहे हैं। एक पोस्ट को यामी गौतम ने री-ट्वीट किया है देखें, फिल्म की सक्सेस से खुश हैं यामी
इस घटना के ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस हमले में आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे। विक्की कौशल फिल्म में इंडियन फोर्स के एक जांबाज कमांडों के रूप में नजर आ रहे हैं। 18 सितंबर 2016 को उरी में धमाके हुए थे जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे।
'उरी' भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला किया था।
फिल्म उरी में शाशवत सचदेवा ने संगीत दिया है। लिरिक्स कुमार, राज शेखर और अभिरूचि चंद के हैं।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म URI पहले दिन में 4 से 5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर" में काम करने के बाद अनुपम खेर की चारों तरफ वाह वाह हो रही है...
कुछ लोग अनुपम की फिल्म के खिलाफ हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर ये बातें की जा रही हैं...
विजय गुट्टे के निर्देशन में बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की कहानी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है। फिल्म में यूपीए सरकार के समय मनमोहन सिंह की स्थिति और उनके कार्यकाल को बखूबी दिखाया गया है। वहीं उरी फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। उरी की कहानी साल 2016 में उरी (बेस कैंप) में हुए आतंकी हमले और इसके बाद हमारी इंडियन आर्म फोर्स द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों पर लिया गए एक्शन 'सर्जिकल स्ट्राइक' की कहानी को बयां करता है।
फिल्म देख कर थिएटर से बाहर आ रहे दर्शकों का रिएक्शन कमाल है। दर्शक कह रहे हैं कि इस तरह की फिल्में बननी चाहिए, जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं।
इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, मिले इतने स्टार्स
अनुपम के फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था...
सुभाष घई ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर कहा है कि इतिहास में पहली बार हिंदी सिनेमा में बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा बनी है? मुबारक हो अनुपम खेर....
11 जनवरी को द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर और उरी रिलीज हो चुकी हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इन दोनों फिल्मों को एंजॉय करें क्योंकि जीएसटी घट गया है।
सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड उरी और द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को दर्शक पॉलिटिकल एंगल से भी देख रहे हैं...
जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम Omar Abdullah ने भी ट्वीट कर फिल्म के बारे में अपना रिव्यू दिया है। फिल्म को Omar Abdullah ने प्रोपेगेंडा कहा है।
इधर, अनुपम खेर की फिल्म को लेकर कुछ लोगों के मतभेद हो रहे हैं। कुछ दर्शक फिल्म को 'प्रोपेगेंडा' कह रहे हैं।
ट्विटर पर शेयर किए जा रहे पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि लोगों को ये फिल्म कितनी पसंद आ रही है।
फिल्म उरी के दर्शक इस फिल्म से जितनी उम्मीदें लगाए बैठे थे। उन उम्मीदों पर फिल्म उरी खरी उतरती दिखाई दे रहे हैं। फैन्स कहते नजर आ रहे हैं कि ये फिल्म प्राउड फील कराती है...
फिल्म उरी और 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म को लेकर फैन्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं। कुछ का मानना है कि उरी शानदार फिल्म है, तो वहीं अनुपम खेर की फिल्म को लोग बकवास बता रहे हैं...
फैन्स का कहना है कि आज से पहले उन्होंने ऐसी कमाल की फिल्म कभी नहीं देखी..
इधर अनुपम की फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। अनुपम ने भी फिल्म को सराहने वाले दर्शकों को शुक्रिया कहा।
विक्की कौशल की फिल्म URI में उनका परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा। फिल्म डायरेक्टर शशांक खेतान ने ट्वीट कर विक्की कौशल को कॉम्प्लिमेंट दिया और कहा कि वह इस फिल्म में कमाल लग रहे हैं। वहीं विक्की ने भी शशांक को शुक्रिया कहा।
फैन्स जहां उरी को बेस्ट बता रहे हैं वहीं ट्रेड एनेलिस्ट का भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। रोहित जैसवाल के मुताबिक फिल्म उरी का पहला पार्ट 'माइंडब्लोइंग' है।
फिल्म में एक सीन और है जहां एक शहीद जवान की छोटी सी बेटी अपने पिता की शहादत पर गर्व करती है और आवाज की गर्जना के साथ रोते हुए सेल्यूट करती है। ये दृश्य रौंगटे खड़े कर देता है। कुल मिलाकर फिल्म दिल को छू लेने वाली है।
फिल्म URI में एक डायलॉग है- 'फर्ज और फर्जी में बस एक मात्रा का ही अंतर होता है। अगर मैं अब अपने देश और अपने भाइयों के लिए नहीं लड़ा तो मैं अपनी ही नजरों में फर्जी बनकर रह जाऊंगा।' इस तरह के डायलॉग्स सुन दर्शक देशभक्ति की भावना से तर हो जाते हैं।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म उरी ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई कर सकती है। पहले दिन में विक्की कौशल की फिल्म 4 से 5 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है।
फिल्म में यामी गौतम, परेश रावल, कीरती कुल्हारी, योगेश सोनम और मोहित रैना भी हैं। परेश रावल फिल्म में अजीत डोभाल का किरदार निभा रहे हैं। वहीं योगेश मनोहर पर्रिकर के किरदार में नजर आ रहे हैं।
हंसल मेहता ने इस फिल्म को सराहते हुए फिल्म की टीम को बधाई दी। साथ ही कहा कि आज ऑडियंस इस फिल्म को देख आपके एफर्ट्स को जज करेगी। शानदार।
फिल्ममेकर गोल्डी बहल ने फिल्म उरी को लेकर कहा- पिछली रात कुछ अलग और खास तरह का सिनेमा देखा #URI। मुबारक हो रॉनी स्क्रूवाला, आदित्य धार और विक्की कौशल-यामी गौतम।
इधर, अनिल कपूर ने अनुपम खेर की फिल्म और फिल्म में उनकी अदाकारी की तारीफ की है। अनिल अनुपम को ट्वीट कर लिखते हैं- अनुपम आपने इस किरदार के साथ इंसाफ किया है। आप सच में एक बखूब कथावाचक हैं। बिलकुल अलग फिल्म।
डायरेक्टर अश्विन तिवारी ने इस फिल्म को लेकर रिस्पेक्ट जाहिर की है। साथ ही ट्विटर पर दिल छू लेने वाली बात लिखी है। वह लिखते हैं- 'उन जवानों को सलाम जो खामोश रहकर देश की रक्षा करते हैं।'
फिल्म के डायलॉग्स जबरदस्त हैं और फैन्स को खूब पसंद भी आ रहे हैं। एक डायलॉग है, 'आज तक हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझा जाता था। मगर अब नहीं। ये नया हिंदुस्तान है, यह घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।'
11 जनवरी को ही रिलीज हुई विक्की की फिल्म की फिल्म में एक्टर के अलावा फिल्म में यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना भी हैं। फिल्म साल 2016 में उरी (बेस कैंप) में हुए आतंकी हमले और इसके बाद हमारी इंडियन आर्म फोर्स द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों पर लिया गया एक्शन 'सर्जिकल स्ट्राइक' की कहानी को बयां करता है।
फिल्म में अनुपम खेर हू-ब-हू पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की तरह दिखाई पड़ रहे हैं। इस रोल के लिए अनुपम खेर ने खुद को पूर्व पीएम के किरदार में ढाल ने के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म में अनुपम खेर के साथ अक्षय खन्ना हैं जो कि संजय बारू की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म को क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। अनुपम खेर की द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को पांच में 3.5 स्टार्स दिए गए हैं। माना जा रहा है कि अनुपम खेर की यह फिल्म विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी को कड़ी टक्कर दे सकती है।
यह भी दिखाया गया है कि किस तरह से सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम का दावेदार राहुल गांधी को नहीं बल्कि मनमोहन सिंह को चुना।
फिल्म में दिखाया गया है कि मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल के दौरान कई कड़े फैसले लेना चाहते थे, लेकिन सोनिया गांधी ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया।