The Accidental Prime Minister Box Office Collection Day 1: ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ सिनेमाघरों में 11 जनवरी को सिनेमाघरों में आ चुकी है। विजय गुट्टे की निर्देशन में बनी फिल्म में अनुपम खेर, अक्षय खन्ना और अहाना कुमरा समेत अन्य कई स्टार्स भी हैं। इस फिल्म के अलावा इस हफ्ते में विक्की कौशल स्टारर फिल्म URI भी रिलीज हुई है। ऐसे में दोनों फिल्म के बीच में कड़ी टक्कर है। माना जा रहा है कि अनुपम खेर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

विक्की की फिल्म के आगे ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ क्या गुल खिलाती है यह तो समय बताएगा। वहीं रजनीकांत की PETTA और अजीत कुमार की ‘विश्वासम’ भी मुकाबले में बराबरी की हिस्सेदारी निभा रही हैं। हालांकि ट्रेड एनेलिस्ट ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि ‘पेटा’ और ‘विश्वासम’ के हिंदी वर्जन रिलीज को कोई नुकसान नहीं होगा। ऐसे में माना जा रहा था कि ओपनिंगडे पर फिल्म 3-4 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। आपको बता दें, अनुपम खेर की फिल्म ने अपने पहले दिन में उम्मीद से बढ़कर कमाई की है। The Accidental Prime Minister ने फर्स्ट डे 4.50 करोड़ रुपए कमाए हैं।

एक्सप्रेस.कॉम से खास बातचीत में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श कहते हैं कि इस हफ्ते बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। जौहर अनुपम खेर की विवादित फिल्म को लेकर कहते हैं, ”फिल्म विवादों के कारण लोगों के बीच चर्चा में हैं। फिल्म की स्टोरी लाइन में देश का एक जामा-माना परिवार भी शामिल हैं, जिसके कारण इसकी ज्यादा चर्चा हो रही है। कुछ लोग इसे राजनीतिक दांव-पेंच के रूप में ले रहे हैं। अनुपम खेर ने जिस तरह से मनमोहन सिंह का रोल अदा किया है उसके बाद लोगों की निगाहें उनपर ही टिकी हैं। तमाम सारी बातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 3-4 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।”

बता दें, इससे दो हफ्ते पहले सिनेमाघरों में रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा आई थी। वहीं पेटा, विश्वासम, उरी और द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के अलावा रणवीर सिंह और सारा की सिंबा भी सिनेमाघरों में मौजूद है। सिंबा को थिएटर्स में टिके काफी वक्त हो गया है। ऐसे में सभी फिल्मों के लिए मुकाबला काफी कठिन है।