Thappad Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म थप्पड़ (Thappad) 28 फरवरी को रिलीज़ हुई। फिल्म घरेलू हिंसा पर आधारित है। फिल्म में तापसी, अमृता का किरदार निभा रही हैं और पूरी कहानी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है। एक पार्टी में तापसी पर हाथ उठाने के बाद वो अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दायर करती हैं। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है। क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। थप्पड़ दर्शकों को फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों तक लाने में भी कामयाब रही और पहले दिन लगभग 3.7 करोड़ रुपये की कमाई के बाद, फिल्म ने दूसरे दिन अच्छा बूस्ट लेते हुए तकरीबन 5.5 करोड़ की कमाई कर ली है। इस लिहाज़ से फिल्म का दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 करोड़ के पार होता है, जो कि तापसी पन्नू की फिल्म के लिए अच्छी शुरूआत कह सकते हैं। दूसरी ओर तापसी की फिल्म की सीधी टक्कर पहले से ही रिलीज फिल्मों- आयुष्मान खुराना स्टारर शुभ मंगल ज़्यादा सवधान और विक्की कौशल की भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप से हुई थी। उम्मीद है कि ये फिल्म रविवार को और अच्छी कमाई करेगी।

Live Blog

15:14 (IST)01 Mar 2020
तरण आदर्श ने किया कलेक्शन पर ट्वीट

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ के दूसरे दिन की कमाई को शेयर किया है। फिल्म ने दूसरे दिन 5.05 करोड़ रुपए की कमाई की है

10:53 (IST)01 Mar 2020
जावेद अख्तर ने देखी थप्पड़

आज मैंने मौजूदा दौर की सबसे संवेदनशील और सामाजिक प्रासंगिक फिल्मों में से एक थप्पड़ देखी। ये काफी अच्छी तरीके से फिल्माई जाने वाली फिल्म है. फिल्म के लेखक, निर्देशक क्रू और कलाकारों को भारतीय सिनेमा की ये मील का पत्थर साबित होने वाली फिल्म बनाने के लिए मेरी बधाइयां।

10:14 (IST)01 Mar 2020
#BoycottThappad पर तापसी पन्नू का फूटा गुस्सा

तापसी पन्नू ने कहा कि मुझे लगता है कि कलाकारों की निजी राय का उनके प्रोफेशनल लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। और मेरे हिसाब से ऐसा होता भी है। अगर आपको सोशल मीडिया पर किसी हैशटेग को ट्रेंड करवाना है तो उसके लिए महज 1000 से 2000 ट्वीट काफी होते हैं। और क्या इन कुछ लोगों से फिल्म पर असर पड़ता है। मुझे लगता है बिल्कुल नहीं।

09:55 (IST)01 Mar 2020
कुछ इस तरह है फिल्म की कहानी

अमृता एक हाउसवाइफ होती हैं और विक्रम एक अच्छी जॉब कर रहा होता है। लेकिन तभी दोनों की जिंदगी में एक ऐसी घटना होती है कि दोनों की जिंदगी एक अलग मोड़ ले लेती है। एक पार्टी में विक्रम गुस्से में अमृता को थप्पड़ मार देता है। इस थप्पड़ से अमृता की सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट हो जाती है और वह पति से तलाक लेने का फैसला करती हैं।

09:21 (IST)01 Mar 2020
कई सितारों ने अटेंड की फिल्म की स्क्रीनिंग

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ के रिलीज के इसे बॉलीवुड की कई हस्तियों ने देखा। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई। फिल्म देखने के लिए आयुष्मान खुराना, दिव्या दत्ता, ताहिरा कश्यप, पवेल गुलाटी, बाबा आज्मी , तन्वी आज्मी, राधिका मदान, गौहर खान, अपारशक्ति खुराना, रकुल प्रीत, हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर आए।

08:45 (IST)01 Mar 2020
फिल्म को मिल रहे हैं अच्छे रिव्यूज

फिल्म काफी पसंद की जा रही है। स्टार्स सेलेब्स भी फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैंतो वहीं फिल्म को अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं। तापसी की फिल्म को कोई 3 स्टार्स दे रहा है तो कोई 4 और साढ़े चार स्टार्स तक भी पहुंच रहा है।

08:44 (IST)01 Mar 2020
रविवार को फिल्म के कलेक्शन में ज्यादा उछाल मिलने की उम्मीद

'थप्पड़' का दूसरे दिन का कलेक्शन कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' से ज्यादा है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म का रविवार का कलेक्शन पहले दिन के 3 करोड़ और दूसरे दिन के 5 करोड़ के कलेक्शन को पार कर देगा और फिल्म को अच्छा फायदा मिलेगा।