बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों में शानदार अभिनय से लेकर अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स तक के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में तापसी की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसे हर तरफ से तारीफ मिल रही है। तापसी, हमेशा ही हिंसा के विरुद्ध जा कर बात करती हैं, इस बीच उन्होंने बिग बॉस को लेकर कमेंट किया है। बिग बॉस शो में हो रही हिंसा के बारे में बात करते हुए उन्होंने सवाल किया, लोग इस तरह की हिंसा का मजा क्यों ले रहे हैं? ये मजाक नहीं है, अगर कभी खुद के साथ ऐसा होगा, तो हमें मजा नहीं आएगा। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि हिंसा हमारे लिए तब तक ही मनोरंजन है जब तक ये दूसरों के साथ होती है।

तापसी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि कभी किसी के साथ हो रही हिंसा को मनोरंजन की नजर से नहीं देखना चाहिए। जिनके साथ हिंसा हो रही हैं कभी उनकी जगह खुद को रख कर देखें। मुझे पता है कि इसमें लंबा समय लगेगा लेकिन किसी को तो इसे शुरू करना होगा। बिग बॉस 13 की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें ना ऐसी चीजें देखनी चाहिए और ना ही ऐसी चीजों को सपोर्ट करना चाहिए।

बता दें तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ के ट्रेलर को जहां एक तरफ फैंस से खासा प्यार मिल रहा है, वहीं उनकी फिल्म के सब्जेक्ट को भी कफी सराहा जा रहा है। फिल्म थप्पड़ घरेलू हिंसा पर आधारित है, इसके ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक खुशहाल जिंदगी जी रहे पति-पत्नी की लाइफ में तब भूचाल आ जाता है, जब लड़की का पति भरी महफिल में उसके थप्पड़ मार देता है। जिसके बाद अपने आत्म सम्मान की खातिर महिला अपने पति से तलाक ले लेती है।

इससे पहले भी तापसी पन्नू वुमेन सेंट्रिक फिल्मों में काम करती रही हैं। फिर चाहे अमिताभ बच्चन के साथ आई उनकी फिल्म पिंक हो, या भूमि पेडनेकर के साथ दो बुजर्ग महिलाओं के हिम्मत और पराक्रम की कहानी वाली फिल्म सांड की आंख हो। वो अक्सर ही महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रख कर फिल्में करती रही हैं।