सनी लियोनी और अरबाज खान पहली बार तेरा इंताजर में बड़े पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स की फिल्म एक इरॉटिक थ्रिलर है। जिसमें निर्माताओं ने सनी लियोनी की एक अलग छवि पेश करने की कोशिश की है। लेकिन लगता नहीं है कि उनकी यह कोशिश कामयाब हो पाई है। इसकी वजह है फिल्म का पहले दिन केवल 45 लाख रुपए का कलेक्शन करना। उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन 1 करोड़ रुपए के आस-पास की कमाई करेगी लेकियन यह 50 लाख के आंकड़े को भी नहीं छू पाई।

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश जैसे शहरों में फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया। बॉक्सऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार सनी की फिल्म पहले दिन 5 लाख रुपए के आंकड़े पर सिमट गई। फिल्म की कहानी एक पेंटर और एक आर्ट गैलरी की मालकिन के बीच के प्यार की है। चीजें उस समय बेकार होने लगती हैं जब गैलरी मालकिन की इच्छा के खिलाफ क्लाइंट उस पेंटर की पेंटिग्स को खरीदना चाहते हैं। बेजश्री फिल्म्स के बैनर तले फिल्म को बनाया गया है। फिल्म की कहानी अनवारुल्लाह खान ने लिखी है।

मालूम हो कि फिल्म को देशभर की 1150 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने  इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के साथ बातचीत में कहा था कि  ‘तेरा इंतजार’ धीमी शुरुआत करते हुए 1 करोड़ रुपए की कमाई करेगी। इसके अलावा गिरीश कहते हैं कि पहले हफ्ते के वीकेंड पर फिल्म ‘तेरा इंतजार’ 4 से 5 करोड़ रुपए के आस-पास का बिजनेस कर लेगी। सनी की फिल्म के ट्रेलर को औसत रिस्पॉन्स मिला था।