Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke: टीवी सीरियल येक रिश्ते हैं प्यार के में इन दिनों काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो में दिखाया गया था कि परिवरा के साथ मंदिर गए अबीर को वहां चक्कर आ जाता है। जिसके बाद वो बिना पूजा के ही घर लौट आता है। शो में आगे देखने को मिलेगा कि अब अबीर की हालत बिगड़ती ही जा रही है। अबीर के कमरे में जब मीनाक्षी और बाकी सब लोग पहुंच कर उससे पूछते हैं कि तुम्हारी तबियत ठीक है। इस पर कुणाल कहता है इसका तो चेहरा एक दम सफेद पड़ गया है। वहीं अबीर की तबियत को लेकर घरवाले काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

इधर मिष्टी को अपने पति अबीर की तबियत खराब होने का पूरा शक कुहू पर ही है। जिसके बाद वो सबके सामने कुहू से कहती है कि तुम सच बता दो कि अबीर की इस हालत की जिम्मेदार तुम ही हो। तुम्ही नें उसकी कॉफी में बहुत सारी नींद की गोलियां मिला दी थीं। जिस वजह से आज वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। वहीं मिष्टी ने कुहू से कुबूल करवा ही लिया की अबीर की कॉफी में गोलियां उसी ने डाली थीं।

Live Blog

22:32 (IST)04 Mar 2020
कुहू ने कबूली अबीर की कॉफी में नींद की गोलियां मिलाने की बात

कुहू ने मिष्टी के सामने कबूल कर लिया है कि उसी ने अबीर की कॉफी में नींद की गोलियां मिलाई थीं लेकिन वो मिष्टी से कहती हैं कि मुझे लगा था ये काफी तुम पियोगी जिसके बाद मिष्टी ने कुहू को खूब खींचकर थप्पड़ मार दिया है।

22:28 (IST)04 Mar 2020
अबीर की मां को कुहू पर है शक

अपने बेटे की तबियत इस कदर खराब देख कर अबीर की मां काफी सदमें में है। वो अबीर के सास-ससुर को बोलती हैं कि एक बार अबीर होश में आ जाए उसके बाद पता चल जाएगा की अबीर की इस हालत के पीछे किस का हाथ है। लेकिन उनका शक भी कुहू पर है।

22:25 (IST)04 Mar 2020
मिष्टी ने कुहू से बात करने की कोशिश लेकिन उसने बात करने से मना किया

मिष्टी और कुहू के घरवाले अबीर को देखने उनकी ससुराल आए थे।  उनके जाने के बाद मिष्टी ने एक बार फिर कुहू से बात करने की कोशिश की जिसके बाद कुहू ने मना कर दिया। वहीं कुनाल मिष्टी के पास आकर उसे अबीर के पास चलने के लिए कहता है। जिसके बाद कुहू एक बार फिर अपनी गलती छुपाने में कामयाब हो जाती है।

22:17 (IST)04 Mar 2020
मिष्टी के बाद अब मीनाक्षी भी कुहू पर बरसी

पहले तो मिष्टी ही कुहू पर अबीर की तबियत खराब करने का आरोप लगा रही थीं लेकिन अब इसमें उनकी इस बात का साथ दोनों की सास मीनाक्षी भी देती दिख रही हैं। वो कुहू से कहती हैं कि तुमने ही मिष्टी के नेक में मिला हार तोड़ा था।

22:10 (IST)04 Mar 2020
अबीर की तबियत बिगड़ने की सुई कुहू पर घूमीं

अबीर की तबियत काफी खराब होती जा रही है। इस बात को लेकर मिष्टी ने फैसला किया है कि जो भी अबीर की इस हालत का जिम्मेदार है मैं उसका पता लगाकर ही रहूंगी। वहीं मिष्टी के शक की सुई कुहू की तरफ घूम रही है। 

22:05 (IST)04 Mar 2020
अबीर की बिगड़ी हालत पर डॉक्टर को घर बुलाना पड़ा

ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर की हालत काफी खराब हो गई है जिसके बाद डाक्टर को घर बुलाना पड़ा है। इस बीच मिष्टी अबीर के पास दौड़कर गई और डॉक्टर से पूछने लगी की अबीर कब तक ठीक हो पाएगा। जिसके बाद डॉक्टर ने कहा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

21:39 (IST)04 Mar 2020
कुहू की चाल में फंसी मिष्टी

मिष्टी कुहू की चाल में फंसती नजर आ रही है। अबीर की ऐसी हालत के लिए उसकी मां मिष्टी को जिम्मेदार ठहरती है क्योंकि कुहू कहती है कि मिष्टी जो चाहती है वही करती है। अब अबीर की मां मिष्टी को घर से निकालने की बात कहती हैं। कहती है कि ऐसी बहू नहीं चाहिए जो ऐसी हरकत करे...