Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke: टीवी सीरियल येक रिश्ते हैं प्यार के में इन दिनों काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो में दिखाया गया था कि परिवरा के साथ मंदिर गए अबीर को वहां चक्कर आ जाता है। जिसके बाद वो बिना पूजा के ही घर लौट आता है। शो में आगे देखने को मिलेगा कि अब अबीर की हालत बिगड़ती ही जा रही है। अबीर के कमरे में जब मीनाक्षी और बाकी सब लोग पहुंच कर उससे पूछते हैं कि तुम्हारी तबियत ठीक है। इस पर कुणाल कहता है इसका तो चेहरा एक दम सफेद पड़ गया है। वहीं अबीर की तबियत को लेकर घरवाले काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
इधर मिष्टी को अपने पति अबीर की तबियत खराब होने का पूरा शक कुहू पर ही है। जिसके बाद वो सबके सामने कुहू से कहती है कि तुम सच बता दो कि अबीर की इस हालत की जिम्मेदार तुम ही हो। तुम्ही नें उसकी कॉफी में बहुत सारी नींद की गोलियां मिला दी थीं। जिस वजह से आज वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। वहीं मिष्टी ने कुहू से कुबूल करवा ही लिया की अबीर की कॉफी में गोलियां उसी ने डाली थीं।
कुहू ने मिष्टी के सामने कबूल कर लिया है कि उसी ने अबीर की कॉफी में नींद की गोलियां मिलाई थीं लेकिन वो मिष्टी से कहती हैं कि मुझे लगा था ये काफी तुम पियोगी जिसके बाद मिष्टी ने कुहू को खूब खींचकर थप्पड़ मार दिया है।
अपने बेटे की तबियत इस कदर खराब देख कर अबीर की मां काफी सदमें में है। वो अबीर के सास-ससुर को बोलती हैं कि एक बार अबीर होश में आ जाए उसके बाद पता चल जाएगा की अबीर की इस हालत के पीछे किस का हाथ है। लेकिन उनका शक भी कुहू पर है।
मिष्टी और कुहू के घरवाले अबीर को देखने उनकी ससुराल आए थे। उनके जाने के बाद मिष्टी ने एक बार फिर कुहू से बात करने की कोशिश की जिसके बाद कुहू ने मना कर दिया। वहीं कुनाल मिष्टी के पास आकर उसे अबीर के पास चलने के लिए कहता है। जिसके बाद कुहू एक बार फिर अपनी गलती छुपाने में कामयाब हो जाती है।
पहले तो मिष्टी ही कुहू पर अबीर की तबियत खराब करने का आरोप लगा रही थीं लेकिन अब इसमें उनकी इस बात का साथ दोनों की सास मीनाक्षी भी देती दिख रही हैं। वो कुहू से कहती हैं कि तुमने ही मिष्टी के नेक में मिला हार तोड़ा था।
अबीर की तबियत काफी खराब होती जा रही है। इस बात को लेकर मिष्टी ने फैसला किया है कि जो भी अबीर की इस हालत का जिम्मेदार है मैं उसका पता लगाकर ही रहूंगी। वहीं मिष्टी के शक की सुई कुहू की तरफ घूम रही है।
ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर की हालत काफी खराब हो गई है जिसके बाद डाक्टर को घर बुलाना पड़ा है। इस बीच मिष्टी अबीर के पास दौड़कर गई और डॉक्टर से पूछने लगी की अबीर कब तक ठीक हो पाएगा। जिसके बाद डॉक्टर ने कहा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
मिष्टी कुहू की चाल में फंसती नजर आ रही है। अबीर की ऐसी हालत के लिए उसकी मां मिष्टी को जिम्मेदार ठहरती है क्योंकि कुहू कहती है कि मिष्टी जो चाहती है वही करती है। अब अबीर की मां मिष्टी को घर से निकालने की बात कहती हैं। कहती है कि ऐसी बहू नहीं चाहिए जो ऐसी हरकत करे...