Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke: टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार अपनी कहानी को लेकर दर्शकों के बीच काफी पॉपूलर हो रहा है। शो में आए दिन आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न फैंस को रोमांचित करत रहते हैं। शो में अबीर की तबीयत खराब होती है जिसके लिए मिष्टी कुहू को जिम्मेदार ठहराती है। मिष्टी कहती है कि इसने अबीर की कॉफी में नींद की गोलियां डाली थीं, जिस वजह से अबीर बीमार हो गया है। इसके बाद मीनाक्षी सबके सामने बताती है कि मिष्टी का हार कुहू ने तोड़ा था। जिसके बाद कुहू सारा इल्जाम मिष्टी के सर मढ़ने की कोशिश करेगी।

इस बात को लेकर पूरे परिवार के सामने दोनों बहनों में जमकर तकरार होती है। तो क्या सच में अबीर की इस हालत के पीछे कुहू का हाथ है या किसी की चाल में फंस कर दोनों बहनें लड़ रही हैं । हाल ही में शो में दिखाया गया था कि पूरा परिवार मंदिर में पूजा करने जाता है। इस दौरान अबीर की तबियत बिगड़ने लगती  है और वो चक्कर खा गिर जाता है। वहीं अचानक से अबीर की तबियत खराब होने पर मिष्टी को कुहू पर कोई शड्यंत्र करने का शक होता है।

Live Blog

Highlights

    23:24 (IST)03 Mar 2020
    कुहू की चाल में फंसी मिष्टी

    मिष्टी कुहू की चाल में फंसती नजर आ रही है। अबीर की ऐसी हालत के लिए उसकी मां मिष्टी को जिम्मेदार ठहरती है क्योंकि कुहू कहती है कि मिष्टी जो चाहती है वही करती है। अब अबीर की मां मिष्टी को घर से निकालने की बात कहती हैं। कहती है कि ऐसी बहू नहीं चाहिए जो ऐसी हरकत करे...

    22:35 (IST)03 Mar 2020
    अबीर की मां ने कुहू से पूछा अबीर के पूजा ना करने की वजह

    अबीर की मां कुहू से पूछती हैं कि ऐसा कभी नहीं हुआ है कि अबीर महाशिवरात्रि के दिन पूजा ना की हो। कुहू बताती है कि मैं तो मिष्टी की तरफ से कुछ नहीं कह सकती लेकिन वो जो चाहती है करके दिखाती है। 

    22:27 (IST)03 Mar 2020
    अबीर का आ रहे बार बार चक्कर

    परिवार के साथ मंदिर गए अबीर को बार बार चक्कर आ रहे हैं। अबीर की ऐसी हालत देख मिष्टी को कुछ गड़बड़ नजर आता है। वहीं अबीर खड़े होने की हालत में भी नहीं है। वह मिष्टी से कहता है मैं बैठना चाहता हूं...

    22:17 (IST)03 Mar 2020
    मिष्टी को नहीं पता अबीर ने क्या खाया

    अबीर नशे की हालत में है। वहीं मिष्टी समझ नहीं पा रही है कि उसने ऐसा क्या खाया है कि उसे दो बार उल्टी हो गई। ऐसी हालत के पीछे कौन जिम्मेदार है, मिष्टी पता लगाने के लिए कहती है।