Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीआरपी की रेस में आगे बना हुआ है। शो में लगातार हो रहे धमाके और सामने आ रहे ट्विस्ट ने दर्शकों के मन में भी एक्साइटमेंट बनाई हुई है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि अक्षरा, आरोही से कहती है कि उसका और अभिमन्यू का आगे कोई फ्यूचर नहीं है। यह बात अभिमन्यू सुन लेता है, जिससे वह काफी गुस्से में आ जाता है। इस गुस्से में ही वह अपने परिवार से भी यह कह देता है कि वह जहां कहेंगे, वो शादी करने के लिए तैयार है। लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।

दरअसल, अब अभिमन्यू ने आरोही से शादी करने का फैसला कर लिया है। उसने आरोही को अस्पताल में प्रपोज किया, जिससे आरोही की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं दूसरी ओर अभिमन्यू, अक्षरा को मिलने के लिए बुलाता है। वह जैसे ही वहां पहुंचती है, अभि उसे बता देता है कि वह आरोही से शादी करने जा रहा है।

अभिमन्यू, अक्षरा से कहता है, “मैं शादी कर रहा हूं तो तुम डांस तैयार कर लो। मेरे पास तुम्हारे लिए अच्छा ऑप्शन भी है, जो कि तुम्हारे लिए परफेक्ट है। जिनके आगे जी, जिनके पीछे भी जी, वो हैं मेरे जीजा जी। इस गाने पर तुम डांस तैयार करना।” अभिमन्यू की बात सुन अक्षरा, आरोही का नाम लेती है, जिसपर वह कहता है, “बिल्कुल सही जवाब। मुबारक हो तुम्हें तुम्हारी बहन की शादी।”

अभिमन्यू की बातें सुनकर अक्षरा रोना शुरू कर देती है। वहीं दूसरी ओर जैसे ही आरोही यह बातें गोयनका परिवार को बताती है, उसके बड़े पापा यानी मनीष गोयनका शादी से इंकार कर देते हैं। इससे इतर शो का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया कि अभिमन्यू अपने परिवार के साथ आरोही का हाथ मांगने गोयनका हाउस जाता है।

अभिमन्यू गोयनका परिवार में कदम रखने के बाद अक्षरा की ओर देखता भी नहीं है और कहता है, “हम आपकी बेटी आरोही के लिए रिश्ता लेकर आए हैं।” उसकी बात सुनकर कैरव कहता है, “जिस रिश्ते में प्यार नहीं, वो रिश्ता कैसा?” उसका जवाब देते हुए अभिमन्यू कहता है, “यह अरेंज मैरिज है, यहां प्यार से ज्यादा साथ निभाने की इच्छा होनी चाहिए। मेरे हाथ में शगुन का नारियल दीजिए और रिश्ते को पक्का कीजिए।”