Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आए दिन धमाल मचा रहा है। शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स ने शो को टीआरपी की रेस में भी बनाए रखा है। हाल ही में शो में दिखाया गया था कि आरोही और अभिमन्यू का रिश्ता पक्का हुआ है तो वहीं महिमा अभिमन्यू और अक्षरा को करीब लाने के लिए चाल चलती है और अक्षरा को बिरला हॉस्पिटल में नौकरी दे देती है। हालांकि अभिमन्यू, अक्षरा को जॉब स्वीकार करने से मना करता है, इसके बाद भी अक्षरा नौकरी स्वीकार कर लेती है। लेकिन खास बात तो यह है कि शो में अभी और धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

दरअसल, अभिमन्यू हॉस्पिटल में अक्षरा को देखकर तिलमिला उठता है और उसे अपने केबिन में बुलाता है। अक्षरा वहां जाती है तो अभिमन्यू उससे सवाल करने लगता है, जिसपर अक्षू कहती है, “हमें नॉर्मल रहना चाहिए।” अक्षरा की यह बात अभिमन्यू को चुभ जाती है और वह इसे चुनौती के तौर पर ले लेता है। दूसरी ओर बिरला परिवार में अभिमन्यू और आरोही की शादी को आगे बढ़ाने की बात चलती है।

अभिमन्यू के पिता उसकी मां यानी मंजरी से कहते हैं कि वो गोयनका हाउस जाकर शादी को आगे बढ़ाने की बात कहे। जैसे ही मंजरी, अभिमन्यू के साथ गोयनका परिवार पहुंचती है और किसी तरह इस बात को बताती है, गोयनका परिवार गुस्से में आ जाता है। मंजरी की बातों पर बिफरते हुए मनीष पूछते हैं, “क्या हाल होगा हमारा, जब समाज के सामने हमारा तमाशा बन जाएगा।”

वहीं अक्षरा की परदादी मंजरी से कहती हैं, “हमें कुछ कहना-सुनना नहीं है। लेकिन आपके मन में कोई परेशानी है या झिझक है तो बस इतना बता दीजिए कि शादी करनी भी है या नहीं?” ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षरा और अभिमन्यू फिर से एक साथ नजर आए।

दरअसल, शादी से जुड़ी रस्म को निभाने के लिए पूरा परिवार मंदिर पहुंचता है। आरोही भी किसी तरह से वहां पहुंच जाती है। लेकिन तूफान के कारण अक्षरा रास्ते में ही अटक जाती है। हालांकि अभिमन्यू उसकी मदद के लिए वहां पर पहुंच जाता है। वहीं आरोही दूर खड़ी ये सब केवल देखती ही रह जाती है।