Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 6 December 2019, Preview Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका के कदम पीछे खींचने के बाद कार्तिक की जिंदगी में नायरा की दोबारा वापसी हो गई है। ये रिश्ता के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायरा और कार्तिक एक बार फिर प्यार के दौर से गुजर रहे हैं। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं लेकिन फिर भी कहने से डर रहे हैं।
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक और नायरा दोनों बच्चों की तरह बरताव करते हैं और इस बात को महसूस कर आश्चर्यचकित होते हैं कि वे ऐसा कैसे महसूस कर सकते हैं जैसा उन्हें एक दूसरे को लेकर कई साल पहले महसूस होता था। दोनों अपनी भावनाओं को एक बार फिर कबूल करने में हिचकिचा रहे हैं।
अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों एक बार फिर अपने दिल की बात एक दूसरे से बता पाते हैं या नहीं। वहीं ये रिश्ता… के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि वेदिका आखिरकार कार्तिक और नायरा की लाइफ से जाने का फैसला करती है। वेदिका, कार्तिक से कहती है कि वो तलाक के पेपर पर साइन कर दे। कार्तिक, वेदका से माफी मांगता है और जैसे ही तलाक के पेपर पर साइन करने जाता है वैसे ही दादी बेहोश हो जाती हैं।
कार्तिक को अपनी गलती का पछतावा होता है कि उसकी वजह से वेदिका को भुगतना पड़ रहा है वहीं नायरा कार्तिक से कहती है कि अगर वो उनकी लाइफ में दोबारा नहीं आती तो सबकुछ ठीक रहता। वहीं दादी को इस बात का डर सता रहा था कि वेदिका,कार्तिक से अलग होकर कहीं आत्महत्या न कर ले। नायरा के घरवाले आते हैं और वो वेदिका से कहते हैं कि वो जब तक चाहे उनके साथ उनके घर में रह सकती है।
कायरव और वंश वेदिका से न जाने के लिए कहते हैं वहीं वेदिका उन दोनों की बातों को सुनकर मुस्कुरा देती है और कहती है कि अब सही समय आ गया है उसके जाने का। नायरा और कार्तिक मन ही मन वेदिका का शुक्रिया अदा करते हैं।