Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 3 December 2019, Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत बड़ा ट्विस्ट सामने आ चुका है। शो में वेदिका गोयंका परिवार से जाने वाली है। वेदिका औऱ कार्तिका का डिवॉर्स होने वाला है। वेदिका को सच्चाई का अहसास हो गया है कि कार्तिक नायरा कभी एक दूसरे से अलग थे ही नहीं। न ही वेदिका उनको कभी अलग कर पाएगी। ऐसे में अब वेदिका ने ही दोनों के बीच से हटने का मन बना लिया है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वेदिका कार्तिक और नायरा को बातें करते हुए सुन लेगी कि वह दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं लेकिन नायरा वेदिका की वजह से आगे नहीं बढ़ रही है और लगातार कार्तिक को इन सब चीजों के लिए मना कर रही है। ऐसे में वेदिका गाड़ी पकड़कर अपने वकील के पास पहुंचेगी और डिवॉर्स पेपर्स तैयार कर के ले आएगी।
इधर घर में हंगामा मच जाएगा कि वेदिका फिर से घर से गायब हो गई है। इस बीच घरवाले बहुत परेशान हो जाएंगे। तभी वेदिका की गाड़ी घर के बाहर रुकेगी और वह अंदर आएगी। कार्तिक तेजी से वेदिका की तरफ बढ़ेगा औऱ पूछेगा कि वह कहां गई थी किसी को बताया क्यों वहीं। इसके बाद वेदिका कहेगी कुछ नहीं पेपर्स कार्तिक के हाथ में पकड़ा देगी।
वेदिका को कार्तिक कहेगा – डिवॉर्सपेपर्स? ऐसे में नायरा कहेगी वेदिका हमारा तलाक तो हो चुका है। तभी झट से वेदिका कहेगी – ये मेरे और कार्तिक के डिवॉर्स पेपर्स हैं। वेदिका की बात सुन कर हर कोई चौंक जाएगा। ऐसे में कार्तिक कहेगा कि ये तुम क्यों कर रही हो। तब वेदिका कहेगी कि वह उन दोनों के बीच आ गई थी। वह दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।
फैंस बेहद खुश हैं अब आने वाले ट्रैक को लेकर। वेदिका को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था कि वह शो में नायरा कार्तिक के बीच क्यों आ रही है। अब जाकर वेदिका कायरा के बीच से हट गई है।

