Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler Alert, 11 November Preview:  शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। शो में कार्तिक पर बहुत बड़ी मुसीबत आने का संकेत मिला है नायरा को। नायरा को का सिक्स सेंस जागा और अचानक उसे कुछ ऐसा दिखा जिसे देख कर वो घबरा गई। उसे ऐसा खयाल आया जिसमें कार्तिक या कायरव में से किसी पर कोई मुसीबत का संकेत हो। ऐसे में नायरा घबराई हुई सी नजर आ रही है।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक नायरा औऱ कायरव के साथ मिल कर वॉटरपार्क में मस्ती करेंगे। इस बीच ‘सोणी दे नखरे’ गाने पर कार्तिक और नायरा डांस भी करते नजर आएंगे। तभी कार्तिक बुरी तरह से गिरेगा और चोटिल हो जाएगा। तभी नायरा जोर से कार्तिक का नाम चिल्ला पड़ेगी।

ये देख कायरव हैरान रह जाएगा कि मम्मा नए पापा को कार्तिक पापा क्यों बुला रही है। कायरव अपनी मां से नाराज हो जाएगा। इधर नायरा भागकर कार्तिक के पास जाएगी और उसे उठने में मदद करेगी। फिर वह उसे अपने दिल का हाल बताएगी कि उसे क्या इंट्यूशन आ रहे हैं। देखें वीडियो:-

https://www.instagram.com/p/B4lt4yVhBhO/

दरअसल, नायरा को बुरा खयाल अचानक से आता है। उसे एक वॉटरपार्क दिखता है जहां उसे कोई डूबता हुआ नजर आता है। अब नायरा के जहन में ये डर बैठ गया है कुछ बुरा तो घटने वाला है। कार्तिक नायरा की बात को तुरंतसमझ जाता है क्योंकि नायरा के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है।

कार्तिक इस बात को समझता है और बनायरा को समझाता है।वहीं खबरें हैं कि शो में अब वेदिका की भी वापसी होने वाली है। ऐसे में वेदिका ही कहीं आने वाले खतरे का संकेत तो नहीं। ये तो शो देखने पर ही पता चलेगा।