Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 30 Sept Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। कार्तिक और कायरव को एक दूसरे की आदत हो गई है। ऐसे में वह हर पल एक दूसरे को याद करते हैं। नायरा कायरव को लेकर अपने मायके आ जाती है तो कार्तिक कायरव से मिलने वहां भी पहुंच जाता है। ये देख वेदिका नाराज हो जाती है और सुसाइड करने का डिसाइड करती है। तभी नायरा उसे बचा लेती है। अब शो में यहां से कहानी में नया मोड़ आने वाला है।

शो में नायरा एक बड़े फैसले के लिए मजबूर हो जाएगी। नायरा कार्तिक से डिवॉर्स के लिए पेपर्स साइन कर देगी और कार्तिक को पहुंचवा देगी। इससे कार्तिक बहुत हर्ट हो जाएगा। पेपर्स देख चौंकते हुए कार्तिक खुद को संभालेगा। लेकिन इसके बाद अब कार्तिक भी बहुत बड़ा स्टेप उठाएगा। दोनों ही कायरव से बेहद प्यार करते हैं ऐसे में कार्तिक नायरा अपनी अपनी तरफ से कायरव के लिए फैसले ले लेंगे, जाने:-

Live Blog

Highlights

    17:11 (IST)30 Sep 2019
    सिंघानियां परिवार में गम का माहौल

    सिंघानिया हाउस में बड़ी दादी नक्श नायरा के लिए बहुत परेशान होती हैं। दादी कहती है कि इस बार नायरा इस घर से अकेले नहीं बल्कि मैं भी जाऊंगी। दादी की बात पर नक्श भी हामी भरता है और कहता है कि मैं भी जाऊंगा। तभी नायरा वहां आ जाती है और दादी उसे गले लगा लेती है।

    16:12 (IST)30 Sep 2019
    कार्तिक की जिंदकी से क्या हमेशा के लिए दूर चली जाएगी नायरा...


    नायरा अब पूरी तरह से कार्तिक की जिंदगी से दूर चली जाना चाहती हैं। इसके लिए ना सिर्फ वह कार्तिक से तलाक लेने वाली है बल्कि वह कायरव को लेकर कहीं दूर चली जाने का प्लान बना रही है।

    15:36 (IST)30 Sep 2019
    वेदिका को ये सताने लगा है डर

    वेदिका को यह बात सताने लगी है कि वह कार्तिक को पाने के चक्कर में कहीं हमेशा के लिए उसे खो ना दे। वह खुद से ही कहती है कि नायरा ने मेरे लिए इतना बड़ा स्टेप उठाया है तो मुझे भी कुछ तो करना पड़ेगा।

    14:21 (IST)30 Sep 2019
    सीरियल में आने वाला है बड़ा टर्निंग प्वाइंट

    ये रिश्ता क्या कहलाता है, सीरियल में अब बड़ा टर्निंग प्वाइंट आने वाला है। अब कार्ति और नायरा कोर्ट जाएंगे और कायरव की कस्टडी के लिए केस लड़ते दिखेंगे। वहीं दूसरी ओर वेदिका को इस बात का डर है कि कहीं कार्तिक को ये न पता चल जाए कि कायरव की कस्टडी को लेकर जो कोर्ट केस चल रहा है वह उसी की वजह से है। कार्तिक को कायरव से बेहद प्यार है। इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

    11:52 (IST)30 Sep 2019
    जानिए किसे मिलेगी कैरव की कस्टडी..?

    'टेलीचक्कर' की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो कैरव (Tanmay Rishi) की कस्टडी जीतने के बाद कार्तिक की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं रहेगा। कस्टडी जीतने के बाद कार्तिक खुशी-खुशी कैरव को वापस गोयनका हाउस लेकर आएगा। वेदिका भी कैरव के साथ अटैच हो चुकी है लेकिन आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होने वाला है।

    11:08 (IST)30 Sep 2019
    बदल जाएगा वेदिका का व्यवहार

    कार्तिक को ऐसा लगने लगेगा कि तलाक होते ही नायरा उसे और कैरव को हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर देगी। कैरव की कस्टडी की लड़ाई के दौरान वेदिका हर मोड़ पर कार्तिक का साथ देगी, लेकिन बाद में उसके व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है।

    10:09 (IST)30 Sep 2019
    कार्तिक, कोर्ट में केस करेंगे फाइल

    इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जैसे ही नायरा कार्तिक (Mohsin Khan) को तलाक के कागजात भेजेगी, वैसे ही कार्तिक, कैरव की कस्टडी के लिए कोर्ट में केस फाइल करेगा।

    09:14 (IST)30 Sep 2019
    वेदिका पर टिकी है दर्शकों की निगाह

    टीवी धारावाहिक Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में दर्शकों की पूरा ध्यान वेदिका पर टिका हुआ है। दरअसल शुरुआत से ही वेदिका दर्शकों की आंखों में चुभ ही है और जबसे उसकी शादी कार्तिक से ही है, तबसे सभी का गुस्सा तो जैसे सातवें आसमान पर जा पहुंचा है।

    17:05 (IST)29 Sep 2019
    गलतफहमी का शिकार हुआ कार्तिक

    नायरा डिसीजन लेगी कार्तिक को डिवॉर्स देने का। वह कार्तिक को यह बात बता पाती उससे पहले ही कार्तिक फिर से गलतफहलमी का शिकार हो जाता है। नायरा और कार्तिक के तलाक का पेपर जो वेदिका ले कर आती है गलती से वो पेपर कार्तिक के हाथ लग जाएंगे। यहां फिर कार्तिक सोचने लगता है कि नायरा तलाक लेकर उसके बच्चे से दूर करना चाहती है।

    15:53 (IST)29 Sep 2019
    क्या कार्तिक नायरा की फिर से होगी शादी?

    कार्तिक नायरा की क्या होगी फिर से शादी? आने वाले काफी ट्वीस्ट भरे होने वाले हैं। कार्तिक वेदिका की लड़ाई हो जाती है। कार्तिक फिर वेदिका को उसकी जिंदगी से चले जाने के लिए बोल देता है। इसके बाद ही वेदिका सुसाइड करने को जाती है लेकिन वहां नायरा पहुंच कर उसे बचा लेती है। वहीं नायरा वेदिका को बोल देती है कि उसकी और कार्तिक की शादी तो वैलिड ही नहीं है...

    15:09 (IST)29 Sep 2019
    कायरव के लिए नायरा को कोर्ट नोटिस भेजेगा कार्तिक..

    कार्तिक को नायरा के साइन किए डिवॉर्स पेपर्स मिल गए हैं। ऐसे में अब कार्तिक भी कायरव की कस्टिडी के लिए नायरा को नोटिस भेजेगा, जिसे देख नायरा चौंक जाएगी।

    15:08 (IST)29 Sep 2019
    फैंस हैं खफा, मेकर्स के दिमाग में पक रही अलग खिचड़ी!

    शो में अब नया मोड़ आ गया है। कार्तिक नायरा एक बार तो अलग हो चुके हैं। क्या इस बार हमेशा के लिए एक दूसरे से दूर हो जाएंगे कायरा। फैंस इस ट्रैक से बिलकुल भी खुश नहीं है। ऐसे में फैंस इस ट्रैक से वेदिका को हटाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन मेकर्स के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा है।