Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 27 Sept 2019 Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्य़ा कहलाता है का हर एपिसोड दिन ब दिन मनोरंजक होता जा रहा है। पिछले एपिसोड में कार्तिक ने वेदिका के मुंह पर कह डाला था कि ‘जिसे मेरी जिंदगी में रहना है रहे, जिसे जाना है जाए’। वेदिका इस बात को सुनकर हैरान रह गई थी और सदमें मे आ गई थी। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वेदिका इस बात को दिल पर लगा लेती है और एक बड़ा कदम उठाने लगती है। वेदिका आत्महत्या करने के लिए पहाड़ी पर चली जाती है। ऐसे में नायरा वेदिका को बचाने के लिए उसके पीछे भागती है और उसे पहाड़ी से गिरने से बचा लेती है।

ये भी पढ़ें: सलमान खान के शो में एंटर होंगी कोएना मित्रा, बिग बॉस के घर में ये सेलेब्स बिखेरेंगे जलवे!

वेदिका नायरा को देख कर शॉक में आ जाती है। आज का एपिसोड और भी रोमांचक होने वाला है। दो सौतनों के बीच कैसी कश्मकश है, वेदिका और नायरा समझ नहीं पा रही हैं कि इस सिचुएशन में कैसे रिएक्ट करें। कार्तिक जब कायरव से मिलने के लिए आधी रात में नायरा के मायके चला जाता है तो वेदिका को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आती और वह गुस्से में आ जाती है।

गुस्से में वह खुद को खत्म करने का फैसला कर लेती है। वेदिका की ऐसी हालत देख कर क्या नायका कायरव को लेकर कार्तिक की दुनिया से फिर गायब हो जाएगी? क्या कार्तिक अकेला रह जाएगा? या वेदिका कार्तिक और नायरा की जिंदगी से चली जाएगी? ये जानना काफी दिलचस्प है। शो में आगे क्या क्या हो सकता है, जानिए:-

ये भी पढ़ें: कुंडली भाग्या- करण और प्रीता की कुंडली में नाग बनकर बैठा ये शख्स, दोनों के भाग्य में फैलेगा और जहर..। 

Live Blog

17:50 (IST)27 Sep 2019
अंदर ही अंदर कुड़ती नजर आएगी वेदिका..

आने वाले एपिसोड में वेदिका और भी ज्यादा आक्रमक दिखाई देगी। वेदिका को अंदर ही अंदर कुड़ते और परेशान होते दिखाया जाएगा।

17:02 (IST)27 Sep 2019
कार्तिक को मिले डिवॉर्स पेपर्स..

वेदिका की जिद की वजह से नायरा ने उठाया ये कदम, कार्तिक को मिले डिवर्स पेपर्स..

15:26 (IST)27 Sep 2019
स्कूल में भर्ती हुआ कायरव, प्रिंसिपल ने की पेरेंट्स (कार्तिक और नायरा ) की तारीफ

स्कूल में भर्ती हुआ कायरव, प्रिंसिपल ने की पेरेंट्स (कार्तिक और नायरा ) की तारीफ

14:41 (IST)27 Sep 2019
'हर कदम पर आपको समझने की कोशिश की कार्तिक' रोते हुए बोल पड़ी वेदिका
13:48 (IST)27 Sep 2019
गुस्से में वेदिका ने बुरी तरह लगाई कार्तिक की क्लास...
13:37 (IST)27 Sep 2019
कायरव की होने जा रही नई शुरूआत, कार्तिक और नायरा ऐसे निभा रहे साथ..
13:31 (IST)27 Sep 2019
कार्तिक नायरा और कायरव को हंसते हुए साथ नहीं देख पाई वेदिका, जल भुन कर हो गई राख..

कार्तिक नायरा और कायरव को हंसते हुए साथ नहीं देख पाई वेदिका, जल भुन कर हो गई राख..

13:16 (IST)27 Sep 2019
कायरव का स्कूल में एडमिशन कराने पहुंचे कार्तिक नायरा, देखें क्यूट वीडियो..

कायरव का स्कूल में एडमिशन कराने पहुंचे कार्तिक नायरा

12:42 (IST)27 Sep 2019
डिवॉर्स पेपर्स देख कर हिल गया कार्तिक..

डिवॉर्स पेपर्स देख कर हिल गया कार्तिक..

12:40 (IST)27 Sep 2019
नायरा ने सौतन वेदिका की बचाई जान

नायरा वेदिका को खाई में गिरने के लिए जाते हुए देख लेती है। वह गाड़ी लेकर उसका पीछा करती है और ऐन वक्त पर वेदिका को मौत के मुंह से बचा लेती है। वेदिका इसके बाद नाराज होती है और फिर रो कर सारा दोष नायरा को देती है। नायरा अब शो में कार्तिक से तलाक लेने का फैसला लेगी। इस बारे में जब कार्तिक को खबर होगी तो वह बहुत दुखी हो जाएगा। 

11:51 (IST)27 Sep 2019
 वेदिका ने दादी से भी की बदतमीजी

वेदिका डिप्रेशन में है। वह सह नहीं पा रही है जो भी उसके साथ हो रहा है। नायरा और कार्तिक का रिश्ता वेदिका को बहुत परेशान कर रहा है। ऐसे में वह काफी तनाव में आ गई है। इस तनाव में वेदिका नायरा की नानी से भी बदतमीजी कर बैठी।

11:20 (IST)27 Sep 2019
वेदिका ने लिया बड़ा फैसला, खाई में छलांग लगाने पहुंची..

वेदिका ने खुद को खत्म करने का फैसला लिया ऐसे में में नायरा ने कैसे बचाई वेदिका की जान, देखिए..

11:02 (IST)27 Sep 2019
गुस्से से लाल पीली हुई वेदिका...

वेदिका का फोन देख कर नायरा ने फोन उठाया तो वेदिका चौंक गई। इसके बाद उसने नायरा की आवाज सुन कर फोन काट दिया। इसके बाद गुस्से में लाल पीली होकर वेदिका ने दादी को फोन घुमा दिया। वेदिका इसके बाद परेशान होकर दादी से कहती है कि ऐसा क्यों हो रहा है। तब दादी उसे दिलासा देती है कि ऐसा कुछ नहीं है जैसा वह समझ रही है। लेकिन वेदिका दादी की एक नहीं सुनती। वह कहती है कि दिल तो आपकी बात सुनने को कह रहा है, लेकिन आखों देखा यकीन नहीं हो रहा।

10:29 (IST)27 Sep 2019
वेदिका ने कार्तिक को पकड़ा रंगे हाथों..

पिछले एपिसोड में भी वह कायरव से मिलने के लिए देर रात चोरी छिपे मिलने चला गया था। वेदिका ने समझा की कार्तिक नायरा से मिलने गया है। ऐसे में उसने कार्तिक के फोन में फोन किया। कार्तिक का फोन जमीन पर पड़ा था। जिसे नायरा ने जब पकड़ा तभी वेदिका का फोन आ गया।

10:21 (IST)27 Sep 2019
कार्तिक की जिद से परेशान होकर वेदिका ने लिया बड़ा फैसला

कार्तिक वेदिका और नायरा के बीच फंस गया है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक वेदिका पर झल्लाता नजर आएगा। अचानक उस पर गुस्सा हो जाएगा, वेदिका ये देख कर बहुत दुखी होगी। कार्तिक खुद को कायरव से मिलने से रोक नहीं पा रहा। तो वहीं इससे परेशान होकर वेदिका ने बड़ा फैसला ले लिया है।