Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 23 Sept.Latest Episode Pre: ‘शो ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बेहद दिलचस्प मोड़ आ चुका है। कार्तिक बुरी तरह फंस गया है कि वह अपनी नई बीवी (वेदिका) के साथ रहे या फिर नायरा और कायरव के साथ। कार्तिक पूरे दिल के साथ कायरव और नायरा को चाहता है। ऐसे में कार्तिक का नायरा और कायरव के प्रति झुकाव देख कर वेदिका बहुत इंसिक्योर हो गई है। अब वेदिका अंदर ही अंदर जल रही है।
आने वाले एपिसोड में (सोमवार) दिखाया जाएगा कि वेदिका आखिरकार नायरा को गोयंका हाउस से जाने के लिए कह देगी। वेदिका और नायरा के बीच काफी कुछ बातें होंगी दोनों एक दूसरे को बहुत कुछ कह देंगी। इस बीच वेदिका नायरा को कार्तिक से तलाक लेने के लिए भी कह देगी। ये सुन कर नायरा सदमें में आ जाएगी और चुप हो जाएगी।
खुद को संभालते हुए नायरा इसी बात को परिवार वालों के सामने रखेगी और कहेगी कि अब कायरव और उसे इस घर से जाने की इजाजत दें। लेकिन कार्तिक मानेगा नहीं और वह कहेगा कि ‘ मैं अपने बेटे को ऐसे नहीं जाने दूंगा। बहुत मुश्किलों के बाद वह मेरे पास वापस आया है।’ नायरा भी कहेगी कि वह न अपने बच्चे के बगैर रह सकती है औऱ न ही कार्तिक के साथ एक ही छत के नीचे रह सकती है।
https://www.instagram.com/p/B2obMJVhXq9/
तभी आने वाले एपिसोड में कहानी नया मोड़ लेगी और नायरा कार्तिक की शादी एक बार फिर कोर्ट जा पहुंचेगी। जी हां, दोनों तलाक लेने के लिए कोर्ट जाते दिखाई देंगे। कार्तिक और नायरा दोनों ही नहीं चाहते लेकिन वेदिका के लिए उन्हें ये करना पड़ेगा।
नायरा कार्तिक किसी न किसी वजह से एक दूसरे के करीब आ रहे थे। ये देख कर वेदिका को बहुत तकलीफ हो रही थी। ऐसे में वेदिका ने नायरा के आगे चाल चलते हुए ये रास्ता सुझाा कि सीधा वह तलाक लेले। जब नायरा चुप हो जाएगी तो यही वेदिका कार्तिक नायरा के रिश्ते पर हावी हो जाएगी।

