Yeh Rishta Kya Kahlata Hai: पिछले कुछ एपिसोड से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दर्शकों को बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में जब कार्तिक और नायरा ने अलग होने का फैसला किया तो दर्शक इस बात से काफी मायूस थे लेकिन फिलहाल शो में कार्तिक और नायरा की बढ़ती नजदीकियों से दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि नायरा, कार्तिक से उनकी शादी के बारे में सब कुछ बताती है जो कैद में रहने के दौरान हुई थी।

इसके अलावा आज केे एपिसोड में दिखाया गया कि कार्तिक को शादी की बात सुनकर झटका लगता है क्योंकि नशे के दौरान जो कुछ भी हुआ उसे कुछ भी याद नहीं है। आज के एपिसोड में कहानी में नया मोड़ तब देखने को मिला जब वेदिका, कार्तिक और नायरा के बीच बातचीत को सुन लेती है। इसके अलावा आज के एपिसोड में कार्तिक की वकील दामिनी मिश्रा नायरा के साथ सहानुभूति रखने की कोशिश करते हुए उसका विश्वास जीतने की कोशिश करती हुई नजर आती है।

Live Blog

20:14 (IST)10 Oct 2019
असल जिंदगी में सिंगल हैं नायरा

कोलकाता में दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करने पहुंचीं नायरा का सामना एक ऐसे फैन से हुआ जिसने लाखों लागों के सामने नायरा से सवाल पूछा कि क्या वो सिंगल हैं इसपर नायरा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।

15:53 (IST)10 Oct 2019
कार्तिक की मां इस बात को लेकर होगी कार्तिक से नाराज

कार्तिक की मां कार्तिक को बताएगी कि कार्तिक सभी को कोर्ट केस से नाखुश रखे हुए है। कार्तिक की मां उससे कहेगी कि उसे मामले को अदालत के बाहर ही सुलझाना चाहिए। कार्तिक केस को ऑफ कोर्ट निपटाने के बारे में नायरा के साथ बात करने का फैसला करेगा लेकिन नायरा किसी भी तरह के समझौते के लिए मना कर देगी।

15:23 (IST)10 Oct 2019
कार्तिक करना चाहता है नायरा से समझौता

कार्तिक बेटे कायरव को लेकर नायरा से समझौता करना चाहता है लेकिन नायरा इसे स्वीकार करने से इंकार कर देगी क्योंकि वो नहीं चाहती कि वो कायरव को लेकर किसी भी तरह का समझौता करे।

15:09 (IST)10 Oct 2019
नायरा को बरतनी होगी दामिनी मिश्रा से सावधानी

शो के पहले के एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि दामिनी केस को जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है ऐसे में नायरा को पूरी सावधानी बरतने की जरुरत है क्योंकि दामिनी अदालत में सारी चालें चलकर उसे एक बेपरवाह मां साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

14:59 (IST)10 Oct 2019
बच्चों को किडनेप करने आए थे गुंडे

कार्तिक और नायरा दोनों ही नवरात्रि के पंडाल से किडनैप हो जाते हैं लेकिन गुंडे बताएंगे कि वे असल में बच्चों को किडनैप करने के लिए आए थे लेकिन उनके न मिलने पर वो कार्तिक और नायरा को साथ ले गए।

14:45 (IST)10 Oct 2019
केस जीतने के लिए दामिनी चलेगी एक और चाल

नायरा द्वारा बेहस हो जाने के बाद शायद दामिनी केस के दौरान और उग्र हो जाए हो सकता है कि दामिनी इस केस को जीतने के लिए सारी हदें पार कर दे।

14:45 (IST)10 Oct 2019
दामिनी मिश्रा से नाराज हुई नायरा

आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दामिनी, नायरा से झूठी सहानुभूति दिखाएगी। जिसके बाद नायरा को काफी गुस्सा आ जाएगा और वो दामिनी से कहेगी कि वो अपने बेटे कायरव की कस्टडी लेकर ही दम लेगी।

14:44 (IST)10 Oct 2019
क्या होगी वेदिका की अगली चाल

नायरा, कार्तिक को बताती है कि उन दोनों ने नशे की हालत में एक बार फिर से शादी कर ली है। इस दौरान उन दोनों के बीच हुई बातों को वेदिका सुन लेती है। वेदिका, नायरा को पहले से ही उसके और कार्तिक के बीच की दरार मानती है अब हो सकता है कि इस बात को जानकर वेदिका, नायरा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे क्योंकि वो किसी भी हाल में कार्तिक को खोना नहीं चाहती है।