Yeh Rishta Kya Kahlata Hai: पिछले कुछ एपिसोड से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दर्शकों को बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में जब कार्तिक और नायरा ने अलग होने का फैसला किया तो दर्शक इस बात से काफी मायूस थे लेकिन फिलहाल शो में कार्तिक और नायरा की बढ़ती नजदीकियों से दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि नायरा, कार्तिक से उनकी शादी के बारे में सब कुछ बताती है जो कैद में रहने के दौरान हुई थी।
इसके अलावा आज केे एपिसोड में दिखाया गया कि कार्तिक को शादी की बात सुनकर झटका लगता है क्योंकि नशे के दौरान जो कुछ भी हुआ उसे कुछ भी याद नहीं है। आज के एपिसोड में कहानी में नया मोड़ तब देखने को मिला जब वेदिका, कार्तिक और नायरा के बीच बातचीत को सुन लेती है। इसके अलावा आज के एपिसोड में कार्तिक की वकील दामिनी मिश्रा नायरा के साथ सहानुभूति रखने की कोशिश करते हुए उसका विश्वास जीतने की कोशिश करती हुई नजर आती है।
कोलकाता में दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करने पहुंचीं नायरा का सामना एक ऐसे फैन से हुआ जिसने लाखों लागों के सामने नायरा से सवाल पूछा कि क्या वो सिंगल हैं इसपर नायरा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।
कार्तिक की मां कार्तिक को बताएगी कि कार्तिक सभी को कोर्ट केस से नाखुश रखे हुए है। कार्तिक की मां उससे कहेगी कि उसे मामले को अदालत के बाहर ही सुलझाना चाहिए। कार्तिक केस को ऑफ कोर्ट निपटाने के बारे में नायरा के साथ बात करने का फैसला करेगा लेकिन नायरा किसी भी तरह के समझौते के लिए मना कर देगी।
कार्तिक बेटे कायरव को लेकर नायरा से समझौता करना चाहता है लेकिन नायरा इसे स्वीकार करने से इंकार कर देगी क्योंकि वो नहीं चाहती कि वो कायरव को लेकर किसी भी तरह का समझौता करे।
शो के पहले के एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि दामिनी केस को जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है ऐसे में नायरा को पूरी सावधानी बरतने की जरुरत है क्योंकि दामिनी अदालत में सारी चालें चलकर उसे एक बेपरवाह मां साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
कार्तिक और नायरा दोनों ही नवरात्रि के पंडाल से किडनैप हो जाते हैं लेकिन गुंडे बताएंगे कि वे असल में बच्चों को किडनैप करने के लिए आए थे लेकिन उनके न मिलने पर वो कार्तिक और नायरा को साथ ले गए।
नायरा द्वारा बेहस हो जाने के बाद शायद दामिनी केस के दौरान और उग्र हो जाए हो सकता है कि दामिनी इस केस को जीतने के लिए सारी हदें पार कर दे।
आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दामिनी, नायरा से झूठी सहानुभूति दिखाएगी। जिसके बाद नायरा को काफी गुस्सा आ जाएगा और वो दामिनी से कहेगी कि वो अपने बेटे कायरव की कस्टडी लेकर ही दम लेगी।
नायरा, कार्तिक को बताती है कि उन दोनों ने नशे की हालत में एक बार फिर से शादी कर ली है। इस दौरान उन दोनों के बीच हुई बातों को वेदिका सुन लेती है। वेदिका, नायरा को पहले से ही उसके और कार्तिक के बीच की दरार मानती है अब हो सकता है कि इस बात को जानकर वेदिका, नायरा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे क्योंकि वो किसी भी हाल में कार्तिक को खोना नहीं चाहती है।