‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रमन, मिहिका को पूछता है कि इशिता क्यों नहीं आई। मिहिका कहती है कि वो क्लनिक के काम की वजह से देर से आएगी। रमन, रोमी और मिहिका को पूजा करने को कहकर खुद इशिता के पास जाता है। मिहिर, मिहिका को रुपयों का बैग देता है कि उसे रूही देख लेती है। इशिता, कुणाल के ऑफिस में उससे मिलने आती है। वो कहती है कि वो बिजी है तो उससे बात नहीं कर सकता है। इशिता के रिक्वेस्ट करने पर वो बात करने को मान जाता है। मिहिका, मिहिर को बताती है कि थोड़ी देर से उन दोनों को इशिता ने कनॉट प्लेस बुलाया है। रूही सारी बातें सुन लेती है लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आता है। आदि, रमन को बताता है कि पीहू, दिवाली के दिन अपने घर पर अकेली है। वो ये जान कर काफी परेशान होता है। इशिता, कुणाल से पीहू की कस्टडी के लिए बात करती है। तभी कुणाल से कोई मिलने आता है। वो उससे बात करने लगता है तो इशिता अपने फोन में उसके ऑफिस की वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेती है। इशिता उससे पीहू की कस्टडी वापस दिलाने के लिए उससे रिक्वेस्ट करती है।

वीडियो- बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’; रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर

रमन, पीहू के पास गिफ्ट लेकर जाता है। वो उससे मिलने को मना कर देती है। रमन घर की मेड को गिफ्ट देकर उसे खुश रखने को कहता है ताकि उसकी दिवाली खराब ना हो। वो उसे पटाखे जलाने को बाहर लेकर जाती है। रमन, पीहू को पटाखे जलाते देखकर उसे मना करता है। मिहिर, इशिता से कहता है कि अगर हमें पता है कि कुणाल ही ब्लैकमेलर है तो उसे डायरेक्ट पकड़ना होगा। इशिता कहती है कि उसके माइंड में एक प्लान है। वो कहती है कि मिहिका उससे मिलने कनॉट प्लेस जाएगी और मिहिर और सिमी उसके ऑफिस जाएंगे। इशिता, मिहिका को निर्देश देती है कि वो ब्लूटूथ लगाकर रखे और केयरफुल रहे। वो कहती है कि वो आस पास ही रहेगी और उन पर नजर रखेगी। पीहू की टीचर, रमन को बताती है कि पीहू अपने क्लास में पढ़ाई में काफी पीछे है और वो क्लास में गैजेट्स और पैसे लेकर आती है।

मिहिका, इशिता को फोन कर कन्फर्म करती है कि क्या उसे यकीन है कि कुणाल ही ब्लैकमेलर है। कुछ ही देर से वहां कुणाल आता है। मिहिर और सिमी, कुणाल के ऑफिस जाकर उसकी सेक्रेटरी से कहते हैं कि वे इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट से आए हैं । वे कुणाल की सारी फाइलें और कंप्यूटर डेटा चेक करना चाहते हैं। वे दोनों कुणाल के केबिन से सेक्रेटरी को बाहर भेज कर वे दोनों वहां की इन्क्वायरी करते हैं। वे इंक्वायरी पूरी करके अपने ऑफिस आते हैं। मिहिका, इशिता को बताती है कि कुणाल किसी के फोन आ जाने के बाद वो वापस चला गया। इशिता कहती है कि उसके सेक्रेटरी का फोन होगा। इशिता, मिहिर, सिमी और मिहिका सारे ऑफिस में मिलते हैं। वे डेटा हैकर्स को बुला कर कुणाल की फाईल ओपन करवाते हैं। जिससे उन्हें कुणाल के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। इधर शगुन, रमन से कहती है कि वो पिहु की कस्टडी उसे नहीं देगी। रमन उसे बताता है कि वो देश के सबसे बड़े कस्टडी लॉयर इस बारे में बात करेगा।

Read Also: ये है मोहब्बतें 2 नवंबर फुल एपिसोड: इशिता ने की ब्लैकमेलर से मिलने की प्लानिंग