‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये है मोहब्बतें’ के 2 नवंबर के एपिसोड में इशिता, मिहिका और मिहिर एक दूसरे से ब्लैकमेलर के बारे में बात करते हैं। तभी मिहिका के फोन पर उसका फोन आता है। वो परेशान होते हुए कहती है कि उस ये भी पता है कि वो इस समय यहां पर है। वो फोन उठाती है और ब्लैकमेलर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है। मिहिर, मिहिका से फोन लेकर ब्लैकमेलर से पूछता है कि वो आखिर चाहता क्या है। दूसरी तरफ से जवाब आता है कि उसे 50 लाख रुपये चाहिए। मिहिर उसकी बात से सहमत हो जाता है। मिहिका उससे पूछती है कि वो उतने पैसे कैसे अरेंज करेगा। मिहिर कहता है कि वो इस बात की चिंता ना करे वो अरेंज कर लेगा। इशिता दिवाली पूजा के लिए तैयार हो रही है। रमन उसके कमरे में आता है और उसे दिवाली का गिफ्ट देता है। इशिता गिफ्ट देख कर सरप्राइज हो जाती है और कहती है कि उसे 1.5 लाख का इतना महंगा गिफ्ट देने की क्या जरूरत थी। उसका प्यार ही उसके लिए काफी है। सभी ऑफिस में पूजा के लिए जाने को रेडी होते हैं। इशिता को वहां नहीं देखकर रमन परेशान होकर उसे ढ़ूढ़ता है।
मिहिका भी ऑफिस फंक्शन के लिए तैयार होती है। रोमी उसे आकर मंगलसूत्र गिफ्ट करता है। मिहिका ये देखकर काफी खुश होती है साथ ही वो ब्लैकमेलर के बारे में सोचकर भी परेशान होती है। रोमी उसे जल्दी से तैयार होने को कहता है। मिहिका कहती है कि वो अकेले चला जाए क्योंकि वो इशिता के साथ बाद में जाएगी। क्योंकि उन दोनों को पहले अपने मंदिर जाना है। रोमी मान जाता है। दूसरी तरफ आदि और रूही पीहू से मिलने जाते हैं। पीहू उन्हें पार्क में उदास बैठी मिलती है। इन दोनों को देखकर पीहू काफी खुश हो जाती है। फिर तीनों मिल कर पटाखे जलाते हैं। थोड़ी ही देर से वहां खूबसूरत सी ड्रेस में आलिया भी आ जाती है। वो आकर उन्हें दिवाली की शुभकामनायें देती है।
तभी अचानक से रूही के पास रोमी का फोन आता है वे लोग रूही को पूजा की अरेंजमेंट के लिए ऑफिस बुलाते हैं। रूही, आदि और आलिया को कहकर वहां से चली जाती है। आलिया के कहने पर कि वो भी उसके साथ जाएगी, रूही उसे मना कर देती है।
इधर ऑफिस में मिहिर पैसे की अरेंजमेंट को लेकर परेशान है। अचानक उसे कुछ याद आता है और वो ऑफिस में रखे पैसे निकालने लगता है। ये सब रूही देख लेती है और वो चौंक जाती है। दूसरी तरफ इशिता, पार्किंग एरिया के पास मिहिका का इंतजार करती है। वो मिहिका को काफी फोन भी करती है लेकिन फोन रिसीव नहीं होता है। काफी देर के बाद वहां मिहिका आती है। इशिता उसे लेट होने पर डांटती है। वो कहती है कि वो कभी भी उसका फोन समय पर रिसीव नहीं करती यहां तक की उसकी इंगेजमेंट पर भी नहीं। मिहिका कहती है कि ब्लैकमेलर के बार बार कॉल करने की वजह से वो किसी का फोन नहीं उठा रही थी। अचानक उसके दिमाग में ये बात आती है कि कुणाल शेट्टी से उसका फोन एक्सचेंज हुआ था। ये सुन कर इशिता कहती है कि कुणाल ही उसका ब्लैकमेलर है। वो मिहिका से ब्लैकमेलर के फोन करके ये कहने को कहती है कि वो पैसे अरेंज करने के लिए कुछ और समय दे। मिहिका के फोन करने पर ब्लैकमेर मान जाता है। वो उसे कनॉट प्लेस पर मिलने की बात भी कहता है। इशिता, मिहिका से कहती है कि वो ऑफिस चली जाए और रमन से कह दे कि वो क्लिनिक में बिजी होने के कारण नहीं आ पाई। इशिता खुद ब्लैकमेलर से मिलने का प्लान करती है।
Read Also:
ये है मोहब्बतें 1 नवंबर फुल एपिसोड: ब्लैकमेलर के हाथ लगा मिहिका का नया नंबर
