आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। इसके चलते आलिया और रणबीर इन दिनों खूब साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन में भी आलिया और रणबीर साथ-साथ पहुंचे थे। रणबीर-आलिया को देख लग रहा था जैसे फिल्म अभी से अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हों। अब जब आलिया और रणबीर इन दिनों इतना वक्त साथ में बिता रहे हैं। ऐसे में दोनों स्टार्स एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए हैं। आलिया को देख लग रहा है जैसे वह रणबीर कपूर की कम्पनी को काफी एंज्वॉय कर रही हैं।
ये बात तो खुद आलिया मान चुकी हैं कि वह रणबीर कपूर की सबसे बड़ी फैन हैं। इतना ही नहीं आलिया तो रणबीर कपूर से शादी तक करना चाहती थीं। जी हां, आलिया ने यह बात खुद मानी थी। दरअसल, करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में आलिया और परिणीति चोपड़ा को मेहमान के तौर पर बुलाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान आलिया ने यह बात खुद कुबूल की थी कि वह रणबीर से शादी करना चाहती हैँ।
करण के शो में जब आलिया के सामने रणबीर कपूर की बात सामने आई तो आलिया के चेहरे पर रौनक आ गई। आलिया ने इस दौरान कहा- ‘मुझे याद है करण जब आपने मुझे पहली बार रणबीर से मिलाया था। ‘रॉकस्टार’ की रिलीज के दौरान वह मिले थे। आपने कहा था- रणबीर को बताओ कि तुम उनकी कितनी बड़ी फैन हो। उन्हें कितना पसंद करती हो। इसके बाद मैंने बहुत सारा बोलना शुरू किया। मैं लगातार बोलती रही और इसके बाद मैंने सोचा कि वह बहुत अडॉरबल हैं। मैं अब भी उनसे शादी करना चाहती हूं।’