टेलीविजन की दुनिया में रिएलिटी शो का जमाना है। बिग बॉस और झलक दिखलाजा जैसे शोज आजकल खूब चर्चा में हैं। लेकिन जहां बात कंटेंट की आती है वहां ऐसे रिएलिटी शोज भी हैं जो कॉन्ट्रोवर्सी और वलगैरेटी से भरे पड़े हैं। वहीं इस तरह के शोज फेक कंटेंट के साथ भी पेश किये जा रहे हैं। एम टीवी का शो स्प्लिट्स विला का सीजन 10 इस वक्त चल रहा है। इसे एक्ट्रेस सनी लियोनी और रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं। शो का फॉर्मेट है कि कंटेस्टेंट को आपस में ताल मेल बैठाना है। लेकिन इस शो में इस्तेमाल किए जाने वाले टास्क सेक्सुअल कंटेंट से लबरेज हैं। शो में कई बार मेल कंटेस्टेंट फीमेल कंटेस्टेंट को अपनी टी-शर्ट उतारने तक के लिए कह देते हैं।
इस शो के कंटेट को लेकर अब काफी चर्चा हो रही है। इसको लेकर इनयूथ ने इस शो के एक कंटेस्टेंट से बात की। इस बारे में एम टीवी के रिएलिटी शो स्प्लिट्स विला 9 के एक्स कंटेस्टेंट करण छाबरा बताते हैं, ‘इस शो में कुछ स्क्रिप्टिड नहीं होता, धांधली होती है। यहां जो भी कोई आता है वह अपनी पर्सनालिटी से बिलकुल अलग होता है। पर्सनली मुझसे पूछा जाए तो मैं कहूंगा कि मैं एक इमोशनल पर्सन हूं। वहीं शो में फेक नहीं हो सकता। लेकिन कुछ लोग शो में फेक हो जाते हैं क्योंकि इसी की वजह से उन्हें लाइम लाइट मिलता है।’
करण बताते हैं, ‘यह सब कुछ एक टीआरपी की रेस में सबसे आगे रहने के लिए किया जाता है। अगर ये न किया जाए तो शो बोरिंग बन जाता है। फैमिली से दूर रह कर असल में इमोशंस बाहर आते हैं। कोई कब तक फेक बन कर रह सकता है। इसके चलते शो को इंट्रस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स कंटेस्टेंट को कुछ चीजें करने के निर्देश देते हैं। वहीं कंटेस्टेंट्स भी ये करने से नहीं चूकते। वह लाइमलाइटम में आना चाहते हैं। यही चीज मेकर्स की राह आसान कर देती है। इसके बाद शो की टी आर पी हाई जाती है।’

