कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 का फिनाले हो चुका है। शो की विनर ट्रॉफी ‘भाबी जी घर पर हैं’ की पूर्व अंगूरी भाभी यानी कि शिल्पा शिंदे के नाम हो चुकी है। शो के शुरुआती हफ्तों में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच होने वाली लड़ाई ने दर्शकों को एंटरटेन किया। हालांकि बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसी बीच विकास गुप्ता ने मीडिया से शो न जीत पाने का कारण भी बताया। विकास ने बताया कि आखिर शो के दौरान कौन सी गलतियां उन पर भारी पड़ गईं और वह शो के टॉप-2 फाइनलिस्ट की लिस्ट से बाहर हो गए।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप-2 की रेस बाहर हो जाने के सवाल पर विकास कहते हैं कि, ”मैं उस समय शॉक्ड रह गया जब मुझे पता चला कि मैं शो में टॉप-2 की रेस से बाहर हूं। मुझे हमेशा से लगता था कि मैं शो के अंत तक जाऊंगा और टॉप-2 का भी हिस्सा बनूंगा।” शो की विनर शिल्पा के बारे में जब विकास से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”शिल्पा जी 15 सालों से टीवी जगत में हैं, और मैंने महज 105 दिन ही लोगों के सामने अपनी इमेज बनाई है। विकास का कहना है कि शिल्पा ने बहुत अच्छी तरह से गेम खेला और यही वजह रही कि वह शो की विनर भी बनीं।”

 

Shilpa Shinde, Shilpa Shinde and Hina Khan, Hina Khan and Shilpa, Shilpa Shinde Interview, Bigg Boss 11, Bigg Boss Shilpa Shinde, Shilpa Shinde Movie
Bigg Boss 11 Winner: शिल्पा शिंदे

रिपोर्ट के अनुसार, जब विकास से सवाल किया गया कि वह शो क्यों नहीं जीत सके तो विकास ने बताया, ”मैंने शो में कुछ गलतियां की जो शायद मुझ पर भारी पड़ीं। उन्होंने कहा, मैंने शो में शिल्पा जी के कपड़ों में चाय फेंकी। जिसके बाद शिल्पा जी मेरी कमजोरी समझ गईं और वो मुझे परेशान करने लगीं। दूसरी बार मैनें उन पर पानी फेंका। हालांकि शिल्पा जी मुझे धक्का दे रहीं थी। विकास हंसते हुए कहते हैं, हालांकि वह दूसरी तरह की स्थिति थी।”

‘भाबी जी घर पर हैं’ शो की बात करते हुए विकास ने कहा, ”शिल्पा जिस चैनल पर शो कर रही थीं मैं उस चैनल का हेड था। शो के प्रोड्यूसर शिल्पा से खुश नहीं थे। शिल्पा किसी और चैनल के साथ भी काम करना चाहती थीं जो कि चैनल की पॉलिसी के खिलाफ है। इतना ही नहीं मैंने शिल्पा को दुगुने पैसे भी ऑफर किए थे लेकिन शिल्पा नहीं मानीं और उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया, बाद में मुझे प्रोडक्शन की ओर से जानकारी दी गई कि शिल्पा ने शो छोड़ने का फैसला लिया है। शो के अंत में सलमान खान ने शिल्पा जी से कहा था कि, विकास की कोई गलती नहीं थी। हालांकि शिल्पा यह बात शुरुआत से ही जानती थीं।”