कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलटी शो बिग बॉस सीजन 11 को खत्म हुए दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन बिग बॉस के कटेंस्टेंट घर के बाहर अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में विकास गुप्ता की बॉलीवुड एक्टर सैफ अली की बेटी सारा अली खान के एक फोटो वायरल हुई थी। सारा अली खान बिग कटेंस्टेंट विकास गुप्ता के साथ बिकनी में नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो के कारण विकास गुप्ता ने फिल्म जगत से लेकर टीवी जगत तक में सुर्खियां बटोरी। हालांकि वायरल सारा की बिकनी फोटो के पीछे का कारण नहीं पता चल सका था, लेकिन वायरल फोटो के पीछे का राज खुद विकास गुप्ता ने खोला है।

विकास गुप्ता ने बिग बॉस के घर पर टीवी अदाकारा शिल्पा शिंदे से नोंकझोक के कारण खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि बाद में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की दोस्ती हो गई और शिल्पा ने शो में एक टास्क के दौरान विकास गुप्ता के साथ काम करने का वादा भी किया था। शो से बाहर आने के बाद भी विकास गुप्ता चर्चा में बनें रहे। विकास गुप्ता की सैफ अली के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसपर विकास के फैंस ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी।

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सारा के साथ वायरल फोटो से पर्दा हटाते हुए खुद विकास ने फोटो के पीछे की वजह बताई। विकास ने मीडिया से बातचीत में बताया, वह पुड्डूचेरी में एक वर्कशॉप में गए थे जहां वो एक होटल में ठहरे थे और उसी होटल में सारा अली खान भी रुकी हुई थीं। जहां उनकी मुलाकात सारा से हुई और फिर कुछ फोटो सेशन हुआ। विकास ने कहा, ”लोगों ने इस फोटो के पीछे कई तरह की बातें भी बना डाली।” बता दें कि विकास हाल ही में एंटरटेनमेंट की रात शो में नजर आए थे, उनके साथ इस शो में शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और पुनीश शर्मा भी नजर आ चुके हैं।