Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ नया दर्शकों को देखने के लिए मिलता है। ऐसे में टेलीविजन के सबसे पसंदीदा कार्यक्रमों में शो बिग बॉस का नाम आता है। दर्शक इस रिएलिटी शो को देखना काफी पसंद कर रहे हैं। यूं तो घर के अंदर सुरभि और श्रीसंत की कई बार तकरार हुई है। लेकिन इस बार बिग बॉस के मंच पर सुरभि और श्रीसंत के घरवाले एक दूसरे से भिड़ते नजर आए हैं। हाल ही में एक वीडियो बिग बॉस रिएलिटी शो के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में श्रीसंत की पत्नी और सुरभि के भाई के सामने सलमान खान बैठे बातचीत करते नजर आते हैं।

वीडियो में तीनों आमने-सामने बैठे घर के अंदर चल रहे हालातों पर चर्चा करते दिखाई देते हैं। तभी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू होता है। इस दौरान सुरभि के भाई सलमान खान के आगे कहते हैं कि सुरभि उनके द्वारा तैयार किया गया एक ‘विस्फोट’ है। तभी सलमान के फेशियल एक्सप्रेशन्स देखने लायक होते हैं। इस पर श्रीसंत की पत्नी कहती हैं -‘सुरभि लोगों के मुंह के अंदर हाथ डालकर शब्द बाहर निकलवाती हैं। हर बार शुरू वो ही करती हैं। देखें वीडियो:-

‘ इस बीच सुरभि के भाई कहते हैं- ‘सभी सुरभि को टारगेट कर रहे हैं।’ यह सुनते ही श्रीसंत की पत्नी हाजिरजवाबी होते हुए कहती हैं- ‘सुरभि सबको टारगेट करती हैं आप कुछ गलत बिग बॉस देख रहे हैं।’सलमान खान के सामने अचानक बिग बॉस का मंच तानों से भरा जंग का मैदान बन जाता है।

दीपिका का ऐसा लुक देखकर उनके फैंस मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।