बिग बॉस के घर में सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ ला चुके हैं। इस बार शो के बीच में ‘सुल्तानी अखाड़ा’ में श्रीसंत और रोमिल का आमना-सामना होता है। श्रीसंत और रोमिल के बीच पहले दिन से ही कोई खास इंटरएक्शन नहीं रहा था। वहीं शो में दोनों अन्य घर सदस्यों से घुलते मिलते तो दिखे, लेकिन एक दूसरे से कोई बन्डिंग नजर नहीं आई। इस बीच घर के अंदर श्रीसंत और रोमिल की कई बार गहमागहमी हुई।
अब ऐसे में बिग बॉस और सलमान ने श्रीसंत और रोमिल को ‘सुल्तानी अखाड़े’ में एक दूसरे का सामना करने का मौका दिया है। बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान श्रीसंत और रोमिल को ‘सुल्तानी अखाड़े’ में ला खड़ा करते हैं। दोनों के बीच में बहस तेज होती नजर आती है। रोमिल इस दौरान श्रीसंत के लिए कहते हैं कि वह बहुत जल्दी गिव-अप कर देते हैं। कभी दरवाजे पे खड़े हो जाते हैं और बाहर जाने के लिए कहते हैं। यह फर्जीपना है।
#RomilChaudhary aur @sreesanth36 ke beech hui takraar aa gayi hai Sultaani Akhade tak, @BeingSalmanKhan ke saamne! Dekhiye kya hoga #BB12 mein aage, aaj raat 9 baje! #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/d2XtHCkNNi
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 21, 2018
ऐसे में श्रीसंत अपने जवाब में कहते नजर आते हैं कि ‘ये गेम ही फर्जी है।’ श्रीसंत कहते हैं, ‘मैं पहले दिन से कोशिश कर रहा हूं कि वह मेरे दोस्त बनके रहें।’ इसके अलावा श्री कहते हैं कि रोमिल जानते हैं कि वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। पलट कर रोमिल कहते नजर आते हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि श्रीसंत रिस्पेक्ट डिजर्व करते हैं’।