कलर्स टीवी पर एक वक्त काफी चर्चित हुए धारावाहिक ‘उतरन’ में इच्छा का किरदार निभाने वाली टिना दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिकिनी में तस्वीर शेयर की है। बीस हजार से ज्यादा लोग इस तस्वीर को लाइक और शेयर कर चुके हैं। छोटे पर्दे पर पारंपरिक पोशाक और क्लासिकल लुक में नजर आने वाली टिना को इस लुक में देखना जरूर थोड़ा हट कर है। टीना का यह धारावाहिक आज भले ही पर्दे पर नहीं है लेकिन वह अपने उस किरदार के लिए आज भी छोटे पर्दे की सबसे प्यारी बहुओं में गिनी जाती हैं। यह पहली बार नहीं है कि जब इच्छा ने इस तरह की तस्वीर शेयर की हो। बता दें कि वह इससे पहले भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस तरह की तस्वीरें शेयर करती रही हैं।

इन दिनों वह अलग-अलग फोटोग्राफर्स से फोटोशूट करा रही हैं और इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड करती रहती हैं। मालूम हो कि टीना ने उतरन धारावाहिक में तकरीबन 6 साल तक इच्छा का किरदार निभाया था। शो में उनका काम इस हद तक पसंद किया गया कि 2010 में टीना को प्रोड्यूसर गिल्ड की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। टीना छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं। साल 2005 में वह फिल्म ‘परिणीता’ में विद्या बालन के बचपन का किरदार निभाती नजर आई थीं। बेशक यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि थी और इस फिल्म में टीना के काम को खूब सराहा गया था। जिन लोगों को यह लगता है कि परिणीता उनकी पहली फिल्म थी वे भी गलत हैं, क्योंकि इससे पहले वह रितुपर्णो घोष की फिल्म ‘चोखेर बाली’ में 16 साल की ऐश्वर्या राय का किरदार निभाती नजर आ चुकी हैं।

टीना पर्दे पर हों या ना हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा लगातार कायम रहता है। उन्हें 1 लाख से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और वह अब तक 1 हजार 837 तस्वीरें इस फोटो शेयरिंग साइट पर पोस्ट कर चुकी हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I