‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की ‘कोमल हाथी’ एक ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब देकर चर्चा में आ गईं हैं। यूं तो शो के कलाकार हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार कोमल हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर के ट्रोल को जवाब दिए जाने पर खूब तारीफ हो रही है। हुआ ये कि एक ट्रोल ने अंबिका की इंस्टाग्राम स्टोरी में लगी तस्वीर पर भद्दा कमेंट कर दिया।

अंबिका की तस्वीर पर ट्रोलर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जा डूब के मर जा चुल्लू भर पानी में।’ अंबिका ने इस ट्रोल को यूं ही जाने नहीं दिया बल्कि उन्होंने उसके कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्रोल को सबक सिखाया। उन्होंने लिखा, ‘मैं तुम्हें नए साल की शुभकामनाओं के साथ यह कामना करती हूं कि तुम जल्द ठीक हो जाओ। किसी को साल के पहले दिन ही इतनी कड़वाहट के साथ विश करना.. मैं समझ सकती हूं कि तुम कितने दर्द में होगे। मैं आशा करती हूं कि तुम्हारे दोस्त ये पोस्ट न देखे।’

अंबिका ने इस पोस्ट के साथ हैशटैग में लिखा, #Speakupwhentrolled #stoptrolling. अंबिका ने इस पोस्ट के जरिए ट्रोलर्स को कड़ा संदेश दिया है साथ ही यह अपील भी की है कि इन्हें जवाब दिया जाए। आपको बता दें कि अंबिका रंजनकर साउथ इंडियन टीवी चैनलों की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। इस शो के अलावा अंबिका एकता कपूर की धारावाहिक, ‘कसम से’ में भी काम किया था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ambika (@hasmukhi)

उनके कुछ टीवी शोज़ के नाम हैं – हेल्लो कौन है जनाब, फिल्मी चक्कर, हंसते खेलते, हम सब बाराती आदि। अंबिका कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 2001 में प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म, ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ में अंबिका रंजनकर दिखी थीं।

अंबिका को सबसे ज़्यादा पहचान तारक मेहता शो से मिली है। इस शो में अंबिका को हर एपिसोड के लिए 25- 30 हज़ार रुपए मिलते हैं। अंबिका इस शो में एक कुशल हाउसवाइफ का किरदार निभाती हैं जिनके पति, ‘डॉक्टर हाथी’ हैं।