कहीं किसी रोज, कसौटी जिंदगी की, खिचड़ी और नच बलिए जैसे शो के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी अपमकिंग वेब सीरीज हम तुम और देम (Hum Tum Aur Them) को लेकर चर्चा में हैं। ALT पर आने वाली इस वेब सीरीज में श्वेता बेहद ही बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। सीरीज का पहला गाना रिलीज हो चुका है कि जिसमें श्वेता अपने को-स्टार अक्षय ओबरॉय के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो में वह अक्षय के साथ किंसिंग सीन्स भी करते दिख रही हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार है जब श्वेता अपने किसी शो में को-स्टार के साथ इस तरह के बोल्ड सीन करते हुए दिख रही हैं। श्वेता के लिपलॉक सीन भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं।
इस सीरीज में श्वेता सिंगल मदर के किरदार में नजर आ रही हैं जो एक शख्स के प्यार में पड़ जाती है। दिलचस्प बात ये है कि कहानी में जिस सिंगल मदर को अपने हम उम्र के शख्स से प्यार होता है वह तीन बच्चों का पिता होता है। वहीं श्वेता भी एक बेटी की मां होती हैं। वेब सीरिज ‘हम तुम एंड देम’ एक रोमांटिक रिलेशनशिप्स और फैमिली ड्रामा पर बेस्ड है। ‘हम तुम एंड देम’ के ट्रेलर एक तरफ जहां आपको इमोशनल कर देगा वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर में सभी कैरेक्टर की नोक-झोक भी देखने को मिलेगी।
कहानी में श्वेता को एक प्रतिभाशाली टेक्सटाइल रिवाइवलिस्ट की भूमिका में देखा जाएगा, जो कि बेहद होशियार और स्मार्ट महिला होने के साथ-साथ बेहद इमोशनल भी होती है। वहीं, दूसरी तरफ अक्षय एक लापरवाह की भूमिका निभाएंगे, जिसको दुनिया को कोई परवाह नहीं है। सीरीज के अलावा श्वेता इन टीवी के सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में नजर आ रही हैं। इस सीरियल में श्वेता वरुण बड़ोला के साथ नजर आ रही हैं।
