छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस रिचा सोनी को मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के बाद से धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ओपन लेटर लिखने के अलावा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ये दिखाया है कि यूजर्स उन्हें किस तरह कमेंट कर के ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। रिचा सोनी ‘शरारत’, ‘भाग्य विधाता’ और ‘सिया के राम’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस रिचा सोनी ने 11 फरवरी 2019 में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड और बिज़नेस मैन जिगर अली सुंबानिया से बंगाली रीति रिवाज से शादी की थी। इसके बाद 18 फरवरी को एक्ट्रेस ने मुस्लिम कल्चर के तहत निकाह पढ़ा था। एक मुस्लिम शख्स से शादी करने की वजह से पिछले एक साल से रिचा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन किसी चीज़ की एक सीमा होती है। जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई, तब रिचा ने इस मामले को लेकर एक वीडियो डाला जिसमें वह ट्रोलर्स को जवाब देती नजर आ रही हैं। एक ट्रोलर को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘वह अपनी जिंदगी में जो कुछ भी कर रही हैं या करती हैं इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।’

 

इतना ही नहीं एक ट्रोलर ने तो मानसी दीक्षित मर्डर केस याद दिलाकर धमकी भी दी। 20 साल की मॉडल मानसी दीक्षित के शारीरिक संबंध बनाने से मना करने के बाद एक शख्स ने उनकी हत्या कर दी थी। मानसी मर्डर केस को लेकर कमेंट करने वाले को  रिचा ने ब्लॉक कर दिया लेकिन फिर वो नई फेक आई डी बनाकर एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगा। रिचा सोनी ने वीडियो में ये भी कहा कि उन्होंने किसी से छुपकर शादी नहीं की है बल्कि डंके की चोट पर सबके सामने की है।

बता दें टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रिचा ने बताया था, कि पहले उनके माता-पिता भी दूसरे धर्म में शादी करने के खिलाफ थे मगर बाद में वो मान गए थे। बता दें एक्ट्रेस रिचा सोनी काफी पॉपुलर रही हैं। उन्होंने ऑनलाइन ट्रोलिंग को गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ पुलिस कंप्लेन भी की है। जिसकी कॉपी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है।