टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों ‘इश्क में मर जावां’ टीवी सीरियल में नजर आ रही हैं। यह शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। हाल ही में इस शो की शूटिंग के दौरान निया शर्मा के साथ एक हादसा हो गया। दरअसल, निया शर्मा पर सेट में एक कुत्ते ने अटैक कर दिया। कुत्ता निया को काटने के लिए आगे आया। इस बीच निया के हाथ में स्क्रैच आ गया। स्पॉट बॉय की खबर के अनुसार, निया ने बताया कि यह बुरा हुआ, मेरे हाथ में स्क्रैच आया है। मेरे घुटने में भी चोट लगी है। एक कुत्ता मेरे ऊपर जंप मारकर आया। इसके बाद अब इंजेक्शन लगवाना है।’
गोरेगांव फिल्मसिटी से बाहरी एरिया में निया के साथ ये घटना घटी। हाथी गेट के तौर पर जाने जाने वाला इस एरिया में शूट किया जा रहा था। निया शो में आरोही का किरदार निभा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस अलीशा पवांर इस शो में तारा बनी हुई हैं। दोनों को इस सीन में 4 वाइल्ड डॉग से सामना करना था। लेकिन तभी इस सीन में ये ट्रैजेडी हो गई। निया इस दौरान सोलो शॉट दे रही थीं।
निया शॉट देते समय भाग रही थीं। तभी निया रोड पर गिर गईं। इस दौरान निया के पीछे दौड़ने वाले कुत्तों ने उनपर अटैक कर दिया। निया के पीछे लगे कुत्ते ट्रेंड थे। ऐसे में उन्होंने निया को काटा नहीं। लेकिन इन सबके बीच में निया के हाथ में खरोंच जरूर आ गई। इस हादसे के बाद निया को तुरंत उनकी वेनिटी में भेजा गया।
viralbhayani
)
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब किसी टीवी सीरियल के सेट पर ऐसा कोई हादसा हुआ हो। इससे पहले भी शो ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ के सेट पर ऐसा हो चुका है। इस शो की एक्ट्रेस रीना अग्रवाल के साथ ये हादसा हुआ। इस हादसे में रीना को कुत्ते ने काट लिया था। रीना को उस वक्त आंख के नीचे चोट आई थी। कुत्ते ने रीना की सीधी आंख पर अटैक किया था। इसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था।
