टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका नाम उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में आता है, जो अपने व्यक्तिगत जीवन से लेकर किसी भी सामाजिक मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने और टीवी एक्टर करण पटेल के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। इतना ही नहीं काम्या ने अपने और एक्टर के ब्रेकअप की वजह भी बताई और रिश्ता खत्म होने के बाद जीवन में आने वाली परेशानियाों का भी जिक्र किया।
एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में करण से रिश्ता खत्म होने को लेकर बताया ‘ब्रेकअप के बाद तो जैसे मैं एक शेल के अंदर ही चली गई थी। ना ही कुछ खाती थी और न ही सो पाती थी। किसी भी काम में मेरा मन नहीं लगता था। मैं पूरी तरह डिप्रेशन में चली गई थी।’ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरी काउंसलिंग चल रही थी और उसके अलावा भी ज़िंदगी में बहुत कुछ हो रहा था। लेकिन अब फिर से मैंने अपनी ज़िंदगी को जीना शुरू कर दिया है। मैं किसी के लिए भी समझौता या बलिदान देने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं। उस वक्त ऐसा लगा था जैसे मैं जेल से बाहर आ गई हूं और अब वापस अंदर नहीं जाना चाहती।’
काम्या के मुताबिक करण से ब्रेकअप के बाद उन्हें उबरने में दो साल का वक्त लग गया था। इसके अलावा वो दूसरी शादी को लेकर तैयार नहीं थीं। वह इन सब चीजों से जूझ ही रही थीं कि उसी वक्त शलभ डांग उनकी जिंदगी में आए और आज वह एक खुशहाल शादी शुदा ज़िंदगी बिता रही हैं। काम्या के मुताबिक उन्हें शलभ डांग से शादी के लिए खुद को मनाना आसान नहीं रहा।
बातचीत में आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे लिए ये एक कठिन फैसला था क्योंकि मेरी बेटी बड़ी हो गई है। मैं किसी को भी उससे मिलवा कर ऐसा नहीं कह सकती थी, कि ये तुम्हारे पिता जी हैं और मैं शादी करना चाहती हूं। इसके अलावा हमारे बीच मुंबई-दिल्ली का रिश्ता था। मैं अपने काम से बहुत प्यार करती हूं और मैं इसे किसी के लिए भी नहीं छोड़ सकती। इसके अतिरिक्त भी कई कारण थे जैसे आरा का स्कूल। सबकुछ बहुत सही तरह से चल रहा था और मैं उसे खराब नहीं करना चाहती थी। बता दें अब काम्या पंजाबी ने शलभ डांग से शादी की है।