टीवी शो ‘इश्कबाज’ की एक्ट्रेस अंजली मुखी शो में एक नए लुक में नजर आने वाली हैं। उन्होंने इसके लिए अपना सिर मुंडवा लिया है। अंजली के फैंस उनके इस नए लुक को देखकर हैरान रह गए हैं। अंजली ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस नए लुक की तस्वीर अपलोड करके लिखा- “एकदम गंजी, यह मेरे लिए पूरी तरह से नया है। यह एक्टर की लाइफ का हिस्सा है।”
एक एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल से बात करते हुए अंजली ने कहा- “शुरु-शुरु में मैं ऐसा करने में बहुत आशंकित थी। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं यह करुं या नहीं। मैं इस बात के लिए आश्चर्य में थी कि क्या सच में मुझे गंजा होने की जरुरत है। फिर मैंने शो के निर्माता से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि किस प्रकार से इस शो में मेरा कैरेक्टर पैसे के लिए स्ट्रगल कर रहा है। इस शो के दर्शक आपका यह रुप देखना चाहते होंगे। इसके बाद मैं यह करने के लिए तैयार हो गई। मैंने खुद से कहा कि चलो, इसे किया जाए। अब हम इस शो की शूटिंग शुरु कर चुके हैं। मुझे गंजा लुक देने लिए प्रोस्थेटिक की जाती है जिसमें दो से ढाई घंटे का समय लगता है।” जी हां, अंजली मुखी ने इस शो के लिए सच में अपना सिर नहीं मुंडवाया है बल्कि उनकी प्रोस्थेटिक किया जाता है।
अंजली से पूछा गया कि आपके फैंस आपके इस नए लुक पर किस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “जब फैंस ने इसे देखा तो उन्हें लगा कि मैंने सच में अपना सिर मुंडवा लिया है। लेकिन मैंने उनको बताया कि यह प्रोस्थेटिक है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे इस रोल को जरुर पसंद करेंगे। इससे शो में आने वाले नए ट्विस्ट का भी वे खूब लुत्फ उठायेंगे। ”
बता दें कि टीवी शो इश्कबाज ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होता है। इस शो में नकुल मेहता और सुरभि चंदना मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। इस शो के निर्माता लगातार इसमें नए-नए ट्विस्ट लाते रहे हैं। इन ट्विस्ट्स को दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया है। अंजली मुखी इसमें अनिका यानी कि सुरभि चंदना की मां की भूमिका निभा रही हैं। वह अब तक इस रोल से शो के दर्शकों को जोड़ पाने में काफी कामयाब रही हैं। अब यह देखना होगा कि उनके इस नए लुक को दर्शक पसंद करते हैं या नहीं।