Kumkum Bhagya: टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही दर्शकों को इसके नए एपिसोड देखने को मिलेंगे। शो के फ्रेश एपिसोड्स को और आकर्षक बनाने के लिए मेकर्स अब इसमें एक नये किरदार की एंट्री करवा रहे हैं। जल्द ही ‘कुमकुम भाग्य’ में टीवी एक्टर मनीष खन्ना नेगेटिव किरदार निभाते दिखाई देंगे। मनीष इससे पहले ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में विलेन के अवतार में दिखाई दिये थे। वहीं एक्टर मनीष खन्ना ‘कुमकुम भाग्य’ में अपनी एंट्री को लेकर काफी खुश नज़र आ रहे हैं। जिसे लेकर उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की।

मनीष खन्ना ने कहा, ‘कुमकुम भाग्य’ टीवी के सबसे पॉपुलर धारावाहिकों में से एक है और इससे जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। ‘इश्क शुभान अल्लाह’ के बाद यह मेरा लगातार दूसरा विलेन का रोल होगा। इसके आगे एक्टर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि दर्शक कहानी में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न को एंजॉय करेंगे। इसी बारे में आगे बात करते हुए मनीष ने बताया, ‘हमनें शूटिंग शुरू कर दी है। सेट पर वापसी करके मुझे काफी अच्छा लग रहा है। अब मुझे इंतजार है कि कब फैंस को शो में मेरे द्वारा लाए गए फ्रेश ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। बता दें कुमकुम भाग्य के फ्रेश एपिसोड्स 13 जुलाई से शुरू होंगे।

गौरतलब है कि ‘कुमकुम भाग्य’ हाल ही में शो में आलिया के किरदार को लेकर चर्चा में था। शो में आलिया का विलेन का किरदार ऐक्ट्रेस शिखा सिंह निभा रही थीं। लेकिन अब उनको रिप्लेस करके ये रोल अभिनेत्री रेहाना पंडित निभाएंगी। रेहाना इससे पहले ‘इश्कबाज़’ में काम कर चुकी हैं। हालांकि जब शो में रिप्लेस किये जाने के बारे में शिखा सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा, मेकर्स ने मुझे इस बारे में आधिकारिक जानकारी भी नहीं दी। बल्कि वह तो शो में जनवरी 2021 में वापसी करने के बारे में सोच रही थीं।

बता दें कुमकुम भाग्य की कहानी अभि और प्रज्ञा के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। फैंस इन दोनों की जोड़ी को एक बार फिर से टीवी पर देखने के लिए उत्सुक हैं। चैनल भी अब दोबारा शूटिंग शुरू करने और नए एपिसोड वापस लाने की तैयारियों में जुटा है। वहीं शो को लेकर एक्ट्रेस प्रज्ञा झा ने बताया था, मैं दोबारा शूटिंग शुरू होने को लेकर काफी नर्वस थी लेकिन जब मैं सेट पर पहुंची, तो मेरा सारा डर खत्म हो गया।’