छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का नाम टीवी की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में आता है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग से काफी परेशान हैं। एक इंटरव्यू के दौरान काम्या पंजाबी ने बताया, ‘मुझे ट्रोल होता देख मेरे पति को बुरा लगता है। ये सब देख कर कई बार मुझे ट्रोलर्स पर गुस्सा आता है तो कई बार इन बातों को इग्नोर कर देती हूं। लेकिन मेरे घरवाले और कुछ करीबी दोस्त सोशल मीडिया पर हैं, जिन्हें मेरी ट्रोलिंग से काफी फर्क पड़ता है।’
काम्या ने आगे कहा, ‘दूसरी शादी को लेकर लोग मुझे आज तक ट्रोल करते हैं। अभी भी कहते हैं कि तुम्हारा तलाक हो जाएगा, इतना ही नहीं कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि तीसरी शादी करोगी तब ये लॉकडाउनक खुलेगा। सच कहूं तो मैंने अब ये सब इग्नोर करना शुरू कर दिया है। मेरे पति, शलभ डांग की नजर में जब इस तरह की बातें आती हैं तो उन्हें बुरा लगता है। हालांकि मैं उन्हें ये समझाती रहती हूं कि लोगों को जो बोलना है बोलने दो।’
ये पहली बार नहीं है, जब काम्या पंजाबी को ट्रोल किया गया है। इससे पहले काम्या पंजाबी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पति का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पति गाड़ी धोने के साथ-साथ अपने बच्चों को भी पानी से नहला रहे थे। जिसके बाद ट्रोलर्स काम्या के पीछे पड़ गए थे। कई यूजर्स ने उन्हें पानी की कद्र करने की नसीहत दे डाली थी। इसके बाद काम्या ने भी अपने जाने-पहचाने अंदाज में ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
पानी बर्बाद करने के आरोप पर एक्ट्रेस ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘भाईयों और बहनों 2 बाल्टी पानी में मेरी कार और दोनों बच्चे नहा लिए हैं। ये बात जानने के बाद आप लोग हिसाब लगाइए। अगर आपका हिसाब कमजोर है तो एक काम कर लेना कि घर पर ही रहना… पानी का पता नहीं लेकिन घर पर रह कर आप लोग देश तो बचा ही लेंगे। नमस्ते।’
