Tujhse Hai Raabta, 10 Sept. Preview on Zee Tv, Zee5: धारावाहिक ‘तुझसे है राब्ता’ के लास्ट एपिसोड में आपने देखा कि स्वरा सोने की नेकलेस को चुरा लेती है। ये वही नेकलेस है जिसे आओ साहब (Aao saheb) मंदिर के पुजारी को भगवान गणेश की मूर्ति को पहनाने के लिए देती हैं। हालांकि आओ साहब स्वरा (Swara) को नेकलेस चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ लेती हैं। मौका रहते तभी अपनी दूसरी पत्नी के साथ माधव और मल्हार की भी वहां एंट्री होती है। इस दौरान मल्हार (Malhar) काफी लंबे वक्त के बाद अपनी बहन को देख बेहद भावुक हो उठता है लेकिन स्वरा का व्यवहार भाई के लिए अजीब होता है। वह मल्हार को अपना बड़ा भाई मानने से इंकार कर देती है। यह सुन वहां मौजूद लोग हैरान पड़ जाते हैं।
बाद में मल्हार सभी से अपने घर आने और रुकने के लिए गुजारिश करता है। स्वरा मल्हार के घर के अंदर प्रवेश करते ही आओ साहब को अपमानित करने लगती है और आओ साहब भी उसे चोर-चोर कहकर चिढ़ाती हैं। तब माधव अपनी बहन पर गुस्सा जाहिर करता है और स्वरा को उसके अजीब व्यवहार के लिए डांटता है।
आज की कहानी में होगा ट्विस्ट
आज रात के एपिसोड की कहानी में एक अलग ही ट्विस्ट आने वाला है। मगंलवार रात आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जब कल्याणी रोड पर टहल रही होती तब उसका पीछा एक टैम्पो करती है। मल्हार देखता है कि एक एक हाई स्पीड टैम्पो कल्याणी का पीछा करती है। यह सब देखते हुए मल्हार कल्याणी का नाम जोर-जोर से चिल्लाते हुए उसे सतर्क होने के लिए बोलता है।
तभी कल्याणी पीछे की ओर मुड़ जाती है और टैम्पो उसके काफी नजदीक आ जाता है। मल्हार इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखता है। आज के एपिसोड में अब देखना होगा कि क्या मल्हार, कल्याणी को उसके साथ घटित होने वाली अनहोनी से बचा पाएगा या फिर टैम्पो उसे हिट कर देगी? इसका पता तो आज रात आने वाले एपिसोड में ही चलेगा।

