‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टीवी जगत का एक ऐसा शो है जिससे लोग बेहद जुड़ाव महसूस करते हैं। ‘गोकुलधाम सोसाइटी’ जहां, तारक मेहता शो की कहानी शूट होती है, को कई लोग तो रियल मान बैठे हैं। ऐसा हो भी क्यों न! पिछ्ले 12 सालों से यह पारिवारिक शो दर्शकों के घरों तक पहुंच रहा है और इसके किरदार लोगों को अपने से लगते हैं।
कई बार तो लोग गोकुलधाम को वास्तविक समझकर ये पूछने लगते है कि सोसाइटी में कोई फ्लैट खाली है क्या? शो में माधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी ने बताया कि कई बार उनसे फैन्स पूछते हैं कि सोसाइटी में कोई फ्लैट खाली है या नहीं। सोनालिका जोशी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हम लोगों को बहुत रियल मानते हैं। एक बार तो ऐसा हुआ कि कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि आपकी सोसाइटी में कोई फ्लैट है क्या?’
सोनालिका जोशी का किरदार शो में आचार- पापड़ का बिज़नेस करती है साथ हो वो एक डीलर का भी काम करती हैं। इसलिए फैन्स उनसे पूछते हैं कि कोई फ्लैट खाली हो तो बताइए। सोनालिका जोशी ने आगे बताया, ‘लोग कहते हैं कि हम सोसाइटी में आना चाहते हैं। लेकिन वो बस हमारा सेट है। हम बालकनी से अंदर जाते हैं तो वहां कुछ नहीं होता है, बस एक बंद दीवार है। लोगों को ये यकीन दिलाना मुश्किल हो जाता है कि ये सब रियल नहीं है।’
सोनालिका जोशी ने बताया कि लोग अक्सर उनके ऑन स्क्रीन हसबैंड मंदार चंदवाड़कर को उनका रियल हसबैंड समझ लेते हैं। सोनालिका जोशी ने इस शो से पहले भी मंदार के साथ कुछ शोज़ किए हैं जिस वजह से दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
सोनालिका ने बताया कि उनकी बॉन्डिंग अंबिका रंजनकर के साथ बहुत अच्छी है क्योंकि दोनों को आध्यात्म से लगाव है। उन्होंने बताया, ‘जब से शो शुरू हुआ है, मैं और अंबिका, दोनों साथ में ही खाना खाते हैं। खाना खाते वक्त हम बहुत सी बातें करते हैं, जैसे आजकल क्या पढ़ रही हो, क्या नया सुन रही हो। इस तरह से हम दोनों के बीच एक गहरा लगाव हो गया है।’