TMKOC Update Dec 29 2020: गोकुलधाम सोसाइटी में न्यू ईयर की पार्टी होने वाली है और इस जश्न को प्लान करने की जिम्मेदारी संभाली है जेठालाल ने। जेठालाल के अकेले ही पार्टी को प्लान करने के निर्णय से पूरी गोकुलधाम सोसाइटी सोच में पड़ गई है। चंपकलाल ने यह घोषणा कर दी है कि वो अकेले ही न्यू ईयर के शाम की तैयारी करेंगे, इसमें उन्हें किसी के मदद की जरूरत नहीं है। इस बात से सभी लोग परेशान हैं कि बापूजी अकेले कैसे पार्टी की प्लानिंग करेंगे और सब जानने को इच्छुक हैं कि बापूजी किस तरह से तैयारियां कर रहे हैं।

जेठालाल और उनके दोस्त तारक मेहता इस फिराक में हैं कि वो किसी तरह ये पता लगा लें कि बापूजी नए साल की पार्टी कैसे प्लान कर रहे हैं। लेकिन चंपकलाल भी आखिर जेठालाल के पिता हैं। वो अपनी प्लानिंग की भनक किसी को नहीं लगने देते। तारक मेहता जेठालाल को यह सलाह देते हैं कि वो टपू की मदद से यह पता लगाएं कि उसके दादाजी क्या प्लानिंग कर रहे हैं। चूंकि सबको पता है कि टपू अपनी दादाजी के आंखों का तारा है इसलिए वो दादाजी से जानकारियां निकाल ही लेगा। लेकिन ये प्लान भी फेल हो जाता है।

जेठालाल को लगता है कि अब वो चंपकलाल से किसी तरह प्लानिंग के बारे में नहीं जान पाएंगे लेकिन तभी उन्हें एक मार्केटिंग कॉल आता है। इससे उनके दिमाग में एक आइडिया आया है। जेठालाल यह प्लान करते हैं  कि वो चंपकलाल से एक इवेंट ऑर्गनाइजर बनकर बात करेंगे और चंपकलाल से कहेंगे कि वो उन्हें मदद करेंगे पार्टी को ऑर्गनाइज करने में।

आज रात के एपिसोड ने जेठालाल चंपकलाल से आवाज़ बदलकर बात करेंगे ताकि वो बापूजी का न्यू ईयर प्लान जान पाएं। लेकिन आखिर क्या वो बापूजी के प्लान के बारे में जान पाएंगे? और कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि जेठालाल आवाज़ बदलकर बात करने से किसी बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे? पिता और बेटे की जोड़ी के बीच के मस्ती को देखना हमेशा ही दिलचस्प होता है लेकिन आज रात यह मस्ती ज्यादा होनेवाली है।