‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी और जेठालाल के बीच की मीठी नोक-झोंक को लोग खूब पसंद करते हैं।बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता का कहना है कि वो वास्तविक जिंदगी में भी थोड़ी बहुत बबीता जी जैसी हैं। मुनमुन दत्ता अक्सर मीडिया से दूर ही रहती हैं और वो अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ज़्यादा सावधानी रखती हैं। ई-टाइम्स से बातचीत में उन्होंने बताया था कि उन्हें ट्रोलिंग पसंद नहीं है और वो ट्रोल्स को ब्लॉक भी कर देती हैं।
भद्दे कॉमेंट करने वाले ट्रोल्स को कर देती हैं ब्लॉक- मुनमुन दत्ता ट्रोलिंग को लेकर बेहद सजग रहती हैं और ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मेरे साथ कई बार ऐसी बातें हो चुकीं हैं जिसमें लोग मेरी तस्वीरें मॉर्फिंग करके कुछ और बना देते हैं, वगैरह- वगैरह। इसके अलावा वो भद्दे मैसेजेस करते हैं, भद्दे कमेंट करते हैं। लेकिन अब मैं उन सभी को ब्लॉक कर देती हूं। और कभी अगर मैं उनको रिप्लाई भी करती हूं तो बहुत ही सख़्त रिप्लाई करती हूं। मुझे कई बार ये लगा है कि कुछ लोग ऐसा सिर्फ़ अटेंशन पाने के लिए करते हैं जो कि मैं किसी को भी देना नहीं चाहती। या तो मैं उन्हें सीधे ब्लॉक करती हूं या सख्त रिप्लाई देती हूं।’
इंस्टाग्राम फोटोज पर कॉमेंट्स कर रखा है ऑफ: मुनमुन दत्ता ने बताया कि उन्हें औरों की तरह अपने फोटोज पर हर तरह के कमेंट्स पसंद नहीं है। उन्होंने बताया, ‘बहुत से लोग होते हैं जो अपनी तस्वीरों पर ट्रोल्स वाले कमेंट्स को भी रहने देते हैं लेकिन मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है। मैं इंस्टाग्राम पर अपने कॉमेंट्स सेक्शन को ऑफ रखती हूं। मैं लोगों को बस फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फॉलोअर लिस्ट में जगह नहीं दे सकती। इससे अच्छा है कि मेरा 1 फॉलोअर हो या 10 हो लेकिन मैं वैसे मिलियन फॉलोअर्स को जगह नहीं दे सकती जो बिल्कुल ही बकवास किस्म के हों।’
मीडिया से रहती हैं दूर: मुनमुन दत्ता मीडिया में ज़्यादा नजर नहीं आतीं क्योंकि वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत ज़्यादा प्रोटेक्टिव हैं। उनका कहना था, ‘मैं मीडिया शाई हूं। मुझे हर वक़्त मीडिया के सामने रहना अच्छा नहीं लगता। मैं जब एयरपोर्ट के लिए निकल रही हूं, या फिर डिनर के लिए जा रही हूं तो पैपराजी को नहीं बुलाती क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत ज़्यादा प्रोटेक्टिव हूं। अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को प्रोटेक्ट करने में मैं सफल भी रही हूं। लोग मेरे बारे में उतना ही जानते हैं जितना कि मैंने सोशल मीडिया पर बताया है।’