Taarak Mehta Ka Ooltah chashmaah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दर्शकों को खूब पसंद आता है। शो में जेठा लाल अपनी पड़ोसन बबिता पर जान छिड़कते हैं और उनको खुश करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। एक बार शो में दिखाया गया था कि मॉडलिंग की शौकीन रहीं बबिता को जेठा लाल एक बार फिर से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने को कहते हैं। इस बात को सुनकर बबिता खुशी से हां कह देती है। जिसके बाद जेठा लाल कहते हैं कि मैं अपनी पहचान के लोगों में आपकी बात करता हूं। इसके बाद वो बबिता के कुछ फोटोज लेकर अपने एक दोस्त को भेज देते हैं।
वहीं बबिता के फोटो एक एडवरटीजमेंट के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं। जेठा लाल का दोस्त चंकी उनको ये खुशखबरी देता है, जिसके बाद जेठा लाल बबिता को सरप्राइज देने का प्लान करते हैं। सररप्राइज देने के इरादे से जेठा लाल बबिता के घर एडवरटीजमेंट के एग्रीमेंट पेपर्स लेकर जाते हैं, लेकिन ये बात बबिता से छुपा लेते हैं और कहते हैं बबिता जी ये मेरी दुकान में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वे सर्वे के लिए पेपर्स आए हैं, जों कंपनी हमें अपने टीवी देती हैं, वो ये जानना चाहते हैं कि गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की सर्विस कैसी है, तो आप इन पर साइन कर दीजिए।
बबिता, जेठा लाल पर बहुत विश्वास करती है और बिना उन पेपर्स को चेक किए उन पर साइन कर देती है। जिसके बाद जेठा लाल बहुत खुश होते हैं। इसके बाद वो सोचते हैं कि बबिता को सरप्राइज दूंगा कल गोकुलधाम सोसायटी के पास वाले चौराहे पर उनका बड़ा सा होल्डिंग लग जाएगा। वहीं बबिता ने जेठा लाल को अपने फोटोज देते वक्त एक शर्त रखी थी की वो किसी भी तंबाकू प्रोडक्ट के लिए कभी भी अपना फोटो इस्तेमाल नहीं करने देंगी वो इन प्रोडक्ट्स के सख्त खिलाफ हैं।
वहीं जब जेठा लाल गोकुलधाम सोसायटी के पास वाले चौराहे पर बबिता का बड़ा सा होल्डिंग बोर्ड देखते हैं तो उनके होश फाख्ता हो जाते हैं, क्योंकि उस बड़े से बोर्ड पर पान मसाले के साथ बबिता का फोटो लगा होता है। जेठा लाल को बबिता के पान मसाले के सख्त खिलाफ वाली बात याद आती है और उनके पसीने छूट जाते हैं। वो इस बोर्ड को छुपाने के लिए बागा को बुलाते हैं बागा बबिता जी के फोटो पर काला रंग लगाकर उसे छुपा देता है तब जेठा लाल की जान में जान आती है।