टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सालों से ‘बबीता जी’ का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने अपनी मेहनत से फैंस का तो दिल जीता ही, साथ ही अपने भी सभी सपने पूरे किए। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ-साथ मुनमुन दत्ता अपने यू-ट्यूब चैनल को लेकर भी फैंस से जुड़ी रहती हैं और हाल ही में उन्होंने चैनल पर अपने आलीशान घर का वीडियो साझा किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि इस पूरे घर को खुद उन्होंने ही डिजाइन किया था।

मुनमुन दत्ता का यह आलीशान घर देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। उनके घर में दरवाजे से लेकर पेंटिंग और लाइट तक, बेडरूम से लेकर बालकनी और डाइनिंग रूम तक, किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। खास बात तो यह है कि फैंस भी उनके आलीशान घर की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

मुनमुन दत्ता के घर में ज्यादातर चीजें व्हाइट और गोल्डन नजर आईं। उन्होंने वीडियो में कहा, “मैंने इस घर को बहुत मेहनत से बनाया है और इसे मैंने ही डिजाइन किया है। घर में केवल चार सदस्य रहते हैं, मैं, मेरी मां और मेरी दो बिल्लियां।” लिविंग रूम का नजारा दिखाते हुए मुनमुन दत्ता ने कहा, “मेरे घर की खासियत है कि यहां व्हाइट और ग्रे का तो कॉम्बिनेसन है ही, साथ ही गोल्ड और रोज गोल्ड का भी कॉम्बिनेशन है, जो कि उभरकर आता है।”

मुनमुन दत्ता ने अपने घर में लगी सजावट की चीजें भी दिखाईं, जो कि गोल्डन कलर में थीं। उन्होंने कहा, “मैंने मेरे घर की हर एक चीज बनवाई है। मुझे अपने अपार्टमेंट में बड़ा डाइनिंग टेबल चाहिए था और मैंने इसे बनवाया है। मैंने इसके लिए पत्थर खरीदे, फ्रेम बनवाया।” डाइनिंग रूम के अलावा मुनमुन दत्ता ने किचन की भी सैर कराई, जो कि व्हाइट और ग्रे कलर में रंगा हुआ था। (यहां देखें वीडियो)

मुनमुन दत्ता ने वीडियो के आखिर में बालकनी की भी सैर कराई, जहां उन्होंने तुर्की से लाई हुई लाइटें लगाई हुई थीं। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, “मैं हमेशा से अपने अपार्टमेंट में एक बालकनी चाहती थी।” अपने घर के बारे में उन्होंने आगे कहा, “ये सब मेरी मेहनत का नतीजा है और मुझे बहुत गर्व है इसपर। आशा करती हूं कि आप लोगों को यह पसंद आया हो।”