‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने 12 साल बाद शो को अलविदा कह दिया था। लेकिन शो में रहते हुए उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। यहां तक कि अभी भी कई बार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दर्शकों को उनकी कमी खलती है। लेकिन खास बात तो यह है कि अब नेहा मेहता पर्दे पर कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा मेहता जल्द ही एक गुजराती फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म पूरी तरह से महिलाओं पर आधारित है और इसकी कहानी मॉडर्न नवदुर्गा से जुड़ी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा मेहता की यह फिल्म जल्द ही रिलीज भी होने वाली है।
हालांकि नेहा मेहता की अपकमिंग फिल्म को लेकर निर्माताओं ने अभी तक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस या उनकी टीम की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर फिल्म से जुड़ी कोई बात साझा नहीं की गई है।
वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में उनकी वापसी की बात करें तो नेहा मेहता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में यह बताया था कि वह शो में वापसी करना चाहती हैं। लेकिन वह सेट पर आने से पहले कुछ बदलाव चाहती हैं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में इस बारे में कहा था, “आज के वक्त में प्रेशर काफी काम करता है, लेकिन मुझे इन सब में ध्यान नहीं देना चाहिए और अपना दिमाग भी खराब नहीं करना चाहिए।”
नेहा मेहता ने इस सिलसिले में आगे कहा था, “कई बार और कई मुद्दों पर चुप्पी ही बेहतर जवाब होता है। मैं यहां यह कहने के लिए नहीं हूं कि मैं प्रतियोगिता, जलन, पावर गेम्स और दूसरी चीजों का हिस्सा बनी। यहां तक कि मैं असित मोदी का भी काफी सम्मान करती हूं और मेरे मन में उन सभी निर्माताओं के लिए आदर है, जिनके साथ मैंने काम किया है।”
बता दें कि नेहा मेहता के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने पर यह माना जाता था कि शो के निर्माताओं से उनकी अनबन हो गई थी। वहीं, अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मुझे सलाह दी गई थी कि मैं शो से बाहर चली जाऊं। इससे निकलने के बाद ही मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं दूसरी चीजों को भी खोजने के लायक हूं।”