बिग बॉस सीजन 11 में कैटरीना कैफ के साथ धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देने के बाद सलमान खान पहुंचे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के शो डांस चैंपियन्स पर पहुंचे। शो के एपिसोड में जल्द ही कैटरीना और सलमान अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म ‘एक था टाइगर’ को प्रमोट करते नजर आएंगे। हालांकि शो पर क्लिक की गई उनकी तस्वीरें अभी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जाना शुरू हो गई हैं। इन्हीं तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें आप कैटरीना को जज पैनल में बैठ कर बहुत ज्यादा भावुक होते देख सकते हैं। उनकी आंखों से आंसू टपक रहे हैं और सलमान खान उनके बगल में बैठे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक कैटरीना शो के एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख कर काफी भावुक हो गई थीं। खबर है कि कंटेस्टेंट ने सलमान खान और भूमिका चावला की फिल्म ‘तेरे नाम’ के एक गाने पर डांस किया था। जानकारी के मुताबिक कैटरीना काफी भावुक हो गई थी और शो का शूट 10 मिनट तक रोकना पड़ा ताकि वह फिर से अपने नॉर्मल मूड में वापस आ सकें। न्यूज पोर्टल ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह परफॉर्मेंस कंटेस्टेंट सुशांत खत्री की थी जिस पर कैटरीना इतनी इमोशनल हो गईं।

गौरतलब है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म टाइगर जिंदा है में एक बार फिर से नजर आएंगे। समलान जहां टाइगर के किरदार में होंगे वहीं कैटरीना एक बार फिर से जोया का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं।