ThrowBack: एक्ट्रेस कंगना रनौत और करण जौहर के बीच बिलकुल भी नहीं बनती है। इस बात को पूरा बॉलीवुड जानता है। हाल ही में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने एक बार फिर करण जौहर पर नेपोटिज्म को लेकर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा, करण जौहर जैसे फिल्ममेकर आउटसाइडर्स को इंडस्ट्री में टिकने नहीं देना चाहते हैं। वो हमेशा बाहरी लोगों के खिलाफ गुट बनाकर उनसे पक्षपात करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सुशांत के सुसाइड को साजिशन हत्या करार दिया था।
करण और कंगना की ये वॉर आज की नहीं है। इससे पहले भी जब एक बार कंगना रनौत सैफ अली खान के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर पहुंची थीं। तो उन्होंने फिल्ममेकर की जमकर क्लास लगाई थी। अपने चिट चैट शो पर बात करते हुए जब करण ने सैफ अली खान के सामने कंगना से पूछा, बॉलीवुड में आपको बिना वजह एटीट्यूड कौन दिखाता है आपके मेल को-स्टार्स या फीमेल को-स्टार्स? इस पर कंगना ने उन्हें जवाब देते हुए कहा मुझे सबसे ज्यादा एटीट्यूड आप दिखाते हैं करण।
करण पर कंगना का इल्ज़ाम यहीं नहीं थमा उन्होंने आगे कहा, अगर मैंने कभी अपनी बायोपिक बनाई तो उसमें मैं आपको ‘मूवी माफिया’ का रोल दूंगी। एक ऐसे शख्स के किरदार में मैं आपको देखना चाहती हूं, जो बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है और आउटसाइडर्स को बिलकुल पसंद नहीं करता है। कंगना से अपने बारे में इस तरह की बातें सुनकर करण जौहर चौंक गए। उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप मेरे बारे जो इस तरह की बातें सुनती हैं वो सब मन गढंत कहानियां हैं उनमें से आधी बातों में भी सच्चाई नहीं है।
बता दें कंगना और करण की लड़ाई काफी पुरानी है। अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यूटांट का फिल्मफेयर अवार्ड लेने पहुंची कंगना रनौत ने शो को होस्ट कर रहे करण जौहर को पूरे बॉलीवुड के सामने इग्नोर कर दिया था। इस बात का जिक्र करण ने मंच से ही सबके सामने उसी वक्त किया भी था।

