ThrowBack: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज किसी भी तारीफ के मोहताज नहीं है। उनका नाम ना सिर्फ हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार है बल्कि वो देश के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब भाईजान की निजी जिंदगी से लेकर फिल्मी करियर तक खत्म होने की कगार पर आ गया था। दरअसल ये वक्त तबकि बात है, जब सलमान का ऐश्वर्या राय से नया-नया ब्रेकअप हुआ था। सलमान इस वजह से अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशान चल रहे थे। सलमान इस परेशानी से अपने आपको उबार भी नहीं पाए थे कि उनके सर पर हिट एंड रन का इल्जाम लग गया।

सलमान पर मुकदमा दर्ज हुआ की नशे की हालत में देर रात सलमान ने अपनी कार से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। इसके बाद उन्हें जहां जेल जाना पड़ा, तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर आई उनकी इक्का दुक्का फिल्में भी फ्लॉप साबित हुई। ऐसे वक्त में सलमान फिल्म ये है जलवा में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर भी थे। फिल्म आई लेकिन दर्शकों पर अपना जादू बिखेरने में नाकामयाब रही और सलमान के स्टारडम का सूरज धीरे-धीरे अस्त होने लगा। वहीं इन्हीं सबके बीच सलमान ने एक बार मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट करने की कोशिश की। उनकी ये हरकत कैमरों में कैद हो गई और उनकी इमेज को काफी गहरी चोट लगी।

मुश्किल के इस वक्त में सोने पे सुहागा विवेक ओबरॉय ने प्रेस कांफ्रेंस करके कर दिया। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सलमान मुझे 40-40 फोन करते हैं और नशे की हालत में मुझसे गाली गलौच करते हैं। उस वक्त तक सलमान का प्यार उनसे छिन चुका था, वो जेल भी जा चुके थे, फिल्में चल नहीं रही थीं और एक एक्टर ने उन पर धमकाने जैसे संगीन आरोप भी लगा दिए थे। सबको लगा सलमान का करियर खत्म हो गया है। इस मुश्किल वक्त में उनके पास एक फिल्म थी, उस फिल्म का नाम था ‘तेरे नाम’ फिल्म की शूटिंग रुक-रुक कर हुई थी किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म चल पाएगी।

लेकिन सलमान के मुश्किल दौर में भी उनके फैंस ने उनका साथ नहीं छोड़ा। साल 2003 में उनकी फिल्म ‘तेरे नाम’ रिलीज हुई और फिल्म ने तहलका मचा दिया। उस वक्त सलमान के लंबे बालों वाला हेयर स्टाइल से लेकर उनकी जैकेट तक का फैशन खूब चला था। फिल्म में एक एंग्रीयंग मैन की लव स्टोरी पर आधारित थी। सलमान के फैंस ने इस फिल्म को उनकी रियल लाइफ लव स्टोरी से जोड़कर देखा और जबरदस्त सपोर्ट किया।  तेरे नाम ने ना सिर्फ सलमान के डूबते करियर को बचाया बल्कि एक बार फिर उ्न्हें बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में ला खड़ा किया।