बिग बॉस सीज़न 12 में वरिष्ठ गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी चर्चा बटोर रही हैं। शो के ग्रैंड प्रीमियर पर अनूप ने जसलीन को डेट करने की बात स्वीकारी थी। जसलीन अनूप से 37 साल छोटी है और ये कपल पिछले 3.5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहा है। लेकिन बिग बॉस के घर में इस कपल की केमिस्ट्री के बाद ये सवाल भी उठने लगे थे कि जसलीन और अनूप रिलेशनशिप में नहीं है और केवल नाटक कर रहे हैं। जहां अनूप इस रिश्ते को कई बार स्वीकार चुके हैं वहीं जसलीन ने अभी तक इस बारे में साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। बिग बॉस में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी जब जसलीन और अनूप पर सवालों की बौछार हो रही थी तो उस समय जसलीन ने कहा था – ‘हम दोनों एक दूसरे के लिए बेहद ज़रूरी हैं। लेकिन हमें दूसरों को दिखाने के लिए रोमैंस करने की ज़रूरत नहीं है।’
इसके अलावा जसलीन ने बिग बॉस के घर में सिंगल बेड का भी चुनाव कर भी लोगों को चौंकाया था। वही जसलीन के पिता केसर मथारू ने जसलीन के इस फैसले पर हैरानी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे परिवार को इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि वो अनूप को डेट कर रही हैं।
हालांकि बिग बॉस के घरवालों ने कंफर्म किया है कि जसलीन, अनूप का काफी ख्याल रख रही हैं। वो उन्हें समय पर दवाईयां देती हैं और उनके खाने का भी ध्यान रखती हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में रोटियां बनाते हुए जसलीन ने अनूप को कहा था कि उन्होंने बिग बॉस के घर में आकर काफी कुकिंग सीखी है। इस पर अनूप का कहना था कि इसलिए तो लाए हैं यार तुम्हें यहां। इसके बाद अनूप ने पूछा था कि क्या तुम शादी के बाद भी कुकिंग करोगी जिस पर जसलीन काफी शर्मा गईं थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस अनूप और जसलीन की जोड़ी को एक रोमैंटिक डेट पर भेज सकते हैं। जसलीन और अनूप इस हफ्ते एलिमिनेशन राउंड से बाहर हैं।