Kapil Sharma Show: कॉमेडी के लोकप्रिय शो, ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये सीजन अब आखिरी पड़ाव पर है। कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़के वाले इस शो का यह सीजन अब बंद होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो अगले महीने ऑफ़ एयर किया जा रहा है। इसको लेकर जल्द ही निर्माताओं की तरफ़ से आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। लेकिन इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि कपिल शर्मा, शो के नए सीजन को लेकर दोबारा जल्द लौटेंगे।

कपिल शर्मा शो का यह सीजन दिसंबर 2018 से चल रहा था। शो पर छोटे और बड़े पर्दे के कलाकार अपने फिल्मों और शोज़ आदि को प्रोमोट करने के लिए आते हैं। लेकिन जब लॉकडाउन हुआ तो असर इस शो पर भी पड़ा और इसे कुछ समय के लिए इसे बंद करना पड़ा। जुलाई 2020 से शो की शूटिंग दोबारा शुरू की गई। शो में कलाकारों के अलावा लाइव ऑडियंस भी होती है लेकिन महामारी के कारण बिना ऑडियंस के ही शो चल रहा है।

कोरोना के कारण फिल्में भी रिलीज़ नहीं हो रही, जिस कारण शो पर सेलेब्स ज़्यादा नहीं पहुंच पा रहे। इन सभी वजहों को देखते हुए मेकर्स ने यह फैसला किया है कि शो को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए। जब सबकुछ सामान्य हो जाएगा तब दोबारा शो को शुरू किया जाएगा। ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स अगले महीने शो के बंद होने के बाद कुछ महीनों के अंतराल पर नया सीजन शुरू कर सकते हैं।

वहीं खबरें यह भी हैं कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। कपिल शर्मा भी चाहते हैं कि वो कुछ समय का ब्रेक लें ताकि कुछ वक्त अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को दें पाएं। कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर भी अपना डेब्यू करने वाले हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर भी नजर आएंगे।

कपिल शर्मा शो में कॉमेडियंस की बात करें तो कपिल शर्मा के अलावा भारती सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर आदि नजर आते हैं। अर्चना पूरण सिंह शो के जज की कुर्सी पर बैठती हैं।