The Kapil Sharma Shwo: द कपिल शर्मा शो में तमाम सेलिब्रिटीज का आना जान लगा रहता है। तो वहीं कपिल शर्मा और उनकी टीम भी फैंस का मनोरंजन करने में ज़रा भी पीछे नहीं रहती है। एक बार शो में दिखाया गया था कि डॉक्टर मशहूर गुलाटी जो की शो में एक हॉस्पिटल चलाते हैं। उन्होंने अपने हॉस्पिटल के लिए एक करोड़ का लोन लिया था। जिसका इंस्पेक्शन करने एक इंस्पेक्टर आने वाली होती हैं। परेशान मशहूर गुलाटी कप्पू शर्मा से डॉक्टर बन कर आने की कहते हैं। जिसके बाद वो हुबहू मशहूर गुलाटी के गेटअप में आ जाते हैं।
ये देख कर पहले तो मशहूर गुलाटी गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं ये क्या तुम मेरी कॉपी करके आ गए। सारे डॉक्टर ऐसे थोड़ी होते हैं। इस पर कप्पू शर्मा उन पर तेवर दिखाते हुए कहते हैं कि मुझे क्या पता मैंने बाकी डॉक्टर्स थोड़ी देखें हैं। इसके बाद डॉ. गुलाटी कप्पू शर्मा से कहते हैं, मैने जो तीन बातें बताई थीं वो याद हैं ना, इसपर शर्मा जी कहते हैं हां याद हैं। इसके थोड़ी ही देर बाद कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा इंस्पेक्टर बन कर उनके हॉस्पिटल पहुंचती हैं।
इसके बाद वो दोनों से उनका नाम पूछती हैं। इस पर डॉ. मशहूर गुलाटी अपना नाम बताते हैं जिसके बाद कप्पू शर्मा तपाक से बोल पड़ते हैं। ये डॉ मशहूर गुलाटी और मैं हूं और भी ज्यादा मशहूर गुलाटी। इंस्पेक्टर पूछती है ये कैसा नाम है। जैसे तैसे डॉ. मशहूर गुलाटी बात संभालते हैं। लेकिन तभी हॉस्पिटल में पंचर की दुकान देख कर इंस्पेक्टर पूछती हैं ये हॉस्पिटल में पंचर की दुकान क्या कर रही है। आपके मरीज क्या बुल बुले चेक करते हैं?
इस पर कप्पू शर्मा तपाक से बीच में बोल पड़ते हैं कि, हम मरीजों से सेहतमंद रहने के लिए साइकिल चलाने को कहते हैं। लेकिन हमारे मरीज बड़े मक्कार हैं बहाना लगा देते हैं कि साइकिल पंचर है। इस लिए हम उनकी सेहत का ख्याल रखने के लिए पंचर लगा देते हैं ताकि वो फिट बने रहें। कप्पू शर्मा की इस हाजिर जवाबी को सुनकर इंस्पेक्शन करने आईं इंस्पेक्टर डॉ. मशहूर गुलाटी को छोड़ उन्हीं को डॉक्टर समझने लगती हैं। ये देख डॉक्टर साहब चुप चाप एक कोने में उदास मुंह लेकर खड़े हो जाते हैं।

